कुलपति ने किया गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर में परीक्षा केंद्र का निरीक्षण
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति ने गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून स्थित परीक्षा केंद्र औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में परीक्षा केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद मिली।
बुधवार को कुलपति सेमेस्टर परीक्षा का जायजा लेने कॉलेज पहुंचे। यहां निरीक्षण में कुलपति संतुष्ट नजर आए। कॉलेज के प्रिंसिपल डा. एमपी नगवाल ने महाविद्यालय से संबंधित कुछ समस्याओं को कुलपति के सम्मुख रखा। परीक्षा प्रभारी डॉक्टर डीएस मेहरा तथा आंतरिक उड़ान दस्ते ने कुलपति के सम्मुख तलाशी अभियान चलाया ।
महाविद्यालय में परीक्षाएं शांति पूर्वक चल रही है कुलपति ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक में प्रोफेसर आर एम पटेल, प्रोफेसर कुलदीप सिंह, डॉक्टर मुक्त गंगवाल तथा डॉक्टर डी0पी0 पांडे आदि कई प्राध्यापक उपस्थित रहे।