श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय को जल्द मिलेगा नया कुलपति

सर्च कमेटी ने शॉर्ट लिस्ट किए नाम
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय को जल्द नया कुलपति मिलेगा। इसके लिए गठित सर्च कमेटी इस पद के लिए आए आवेदनों को शॉर्ट लिस्ट कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में एक दिसंबर 2022 से पूर्णकालिक कुलपति नहीं है। कुलपति की नियुक्ति हेतु शासन द्वारा गठित सर्च कमेटी आवेदनों को शॉर्ट लिस्ट कर चुकी है। सूत्रों के मुताबिक कुल आवेदनों में से 36 नाम पहले चरण में आगे की प्रक्रिया के लिए शामिल किए गए हैं।
अब लोक सेवा आयोग में उक्त 36 आवेदकों को बुलाया गया है। यहां उक्त आवेदक कमेटी से रूबरू होंगे। बताया जा रहा है कि यहां से पांच नाम राजभवन भेजे जाएंगे। फरवरी माह तक कुलपति की नियुक्ति से संबंधित इस औपचारिकता भी पूरी होने की संभावना है।
इसके बाद राजभवन को किसी एक नाम पर अंतिम निर्णय लेना है। माना जा रहा है कि फरवरी तक श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय को नया कुलपति मिल जाएगा। कुलपति चयन को लेकर तमाम चर्चाएं भी राज्य के शिक्षा जगत में खूब चल रही हैं। इसमें संबंधों से लेकर राजनीतिक पहुंच का भी खूब जिक्र हो रहा है।
सर्च कमेटी इस बार अतिरिक्त सतर्कता बरती रही है। इसकी वजह उत्तराखंड राज्य में कुलपतियों की नियुक्तियां विवादों में रही हैं। दो कुलपतियों को कार्यकाल पूरा होने से पहले पद छोड़ना पड़ा। हाल ही में हुई एक कुलपति की नियुक्ति को लेकर तमाम प्रकार की चर्चाएं जोरों पर हैं।