गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी और डिग्री कॉलेज थत्यूड़ में रन फॉर यूनिटी

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी और डिग्री कॉलेज थत्यूड़ में रन फॉर यूनिटी
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

उत्तरकाशी/थत्यूड़। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी और गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, थत्यूड़ में लौह पुरूष एवं देश के पहले गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती पर याद किया गया। इस मौके पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया।

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी में कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर सविता गैरोला ने छात्रों को सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उन्हें पटेल के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा. इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा सभी छात्र छात्राओं को एकता की शपथ दिलाई गई.

क्रीड़ा विभाग के संयोजक डॉ बचन लाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए रन फॉर यूनिटी के सम्बंध में जानकारी प्रदान की. इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग में राहुल ने प्रथम, रोहित ने द्वितीय तथा अमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में इशिका प्रथम आरती द्वितीय तथा नीलम तृतीय स्थान पर रहे. कार्यक्रम के अनन्तर पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रोफेसर मधु थपलियाल , एन. एस एस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ वीर राघव खण्डूरी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ रिचा बधानी , डा शिक्षा, बी एड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ दिनेश सिंह, डॉ विश्वनाथ राणा, डॉ विनीता कोहली, डॉ अनामिका क्षेत्री, डॉ सोनिया सैनी, डॉ अंजना रावत, डॉ रमेश, डॉ एएम पी इस राणा. लोकेश सेमवाल, डॉ परदेव , डॉ जयाडा आदि उपस्थित थे।

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, थत्यूड़ में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयन्ती के उपलक्ष्य में महाविधालय में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया एवम छात्र व छात्राओं और शिक्षको राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई गई । कार्यक्रम का आरंभ करते हुए डॉ0 पंकज पांडेय ने सरदार वलभ भाई पटेल जी का संक्षिप्त जीवन परिचय देते हुए उनके भारत की एकता के लिए किये प्रयासो के बारे में बताया कि किस प्रकार सरदार जी ने आजाद भारत की बिखरी सभी रियासतों को एकजुट किया।

इसके बाद डॉ0 संदीप कश्यप द्वारा छात्रों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की संयोजक डॉ0 संगीता कैंतुरा के द्वारा किया गया कार्यक्रम मे डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 अखिल गुप्ता, डॉ0 नीलम प्रहरी,डॉ0 अंचला नौटियाल,डॉ0 संगीत सिदोला, डॉ0 शीला बिष्ट,डॉ0 उर्वशी पंवार, डॉ0 निलंजना राजपूत, डॉ0 उमा पपनोई, निर्मला, रुक्मणि , सुभाष, महावीर प्रसाद एवम महाविध्यालय के छात्र छात्राये उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *