उत्तराखंड में दिसंबर में हो सकते हैं निकाय चुनाव
शासन स्तर पर तेजी हुई तैयारियां
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो राज्य में दिसंबर में निकाय चुनाव हो सकते हैं। शासन स्तर पर इसके लिए होमवर्क पूरा कर लिया गया है।
राज्य में छोटी सरकारें एक साल से अधिक समय से अधिकारियों के हवाले हैं। इससे शहरों की व्यवस्थाओं को लेकर तमाम समस्याएं आ रही हैं। जनता से जुड़े तमाम कार्यों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। कई निकायों में अधिकारियों की मनमानी भी देखने को मिल रही है।
यही नहीं राज्य की भाजपा सरकार पर निकाय चुनाव न कराने के आरोप लग रहे हैं। जितने मुंह उतनी बातें भी हो रही हैं। हालांकि मामला ओबीसी आरक्षण को लेकर फंसा हुआ था। इस बीच भी कई बार चुनाव को लेकर तारीख पर तारीख आती रही है।
चुनाव होने की अखबारी चर्चाओं के चलते नेताओं को कई बार तैयारियां करनी पड़ रही हैं। दशहरा से लेकर भैयादूज तक के त्योहारी सीजन में नेताओं ने निकाय चुनाव के मददेनजर खूब तैयारियां की। राजनीतिक दलों के बड़े नेता अपने खास समर्थकों के लिए धीरे धीरे बोल कोई सुनना ले की तर्ज पर काम करने लगे हैं।
बहरहाल, हर बार की तैयारी के बाद शहरों में मेयर, पालिका अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष के समीकरण भी बदल रहे हैं। दावेदारों की संख्या भी बढ़ रही है। यही स्थिति वार्ड मेम्बर को लेकर भी है। हालांकि मेयर, अध्यक्ष और वार्ड मेंबर का मामला भी आरक्षण तय होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेेगा।
बहरहाल, अब ये संभावना जताई जा रही है कि राज्य में नगर निकाय चुनाव दिसंबर में हो सकते हैं। नवंबर में इस माह चुनाव हेतु अधिसूचना जारी हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक शासन स्तर पर इसकी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। चुनाव से संबंधित कई कार्यो को फाइनल कर दिया गया है।