गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में इग्नू की छात्र/छात्राओं के लिए इंडक्शन मीटिंग

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में इग्नू की छात्र/छात्राओं के लिए इंडक्शन मीटिंग
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

उत्तरकाशी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में छात्र/छात्राओं के लिए ऑनलाइन इंडक्शन मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में छात्र/छात्राओं को आधारिक जानकारी दी गई।

मंगलवार को आयोजित ऑनलाइन इंडक्शन मीटिंग में इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर अनिल कुमार डिमरी ने गूगल मीट पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इग्नू में प्रत्येक वर्ष दो सत्रों जनवरी व जुलाई में प्रवेश की प्रक्रिया और दो बार जून व दिसंबर में वार्षिक परीक्षाएं होती हैं।

इग्नू कि इंडक्शन मीटिंग का मकसद छात्रों को अध्ययन करने की प्रक्रियाओं और गतिविधियों से अवगत करवाना है। उन्होंने प्रवेश के बाद अध्ययन सामग्री प्राप्त करना, असाइनमेंट-प्रश्न पत्र डाउनलोड करना, असाइनमेंट बनाना,असाइनमेंट जमा करना, ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरना आदि की जानकारी मुहैया करवाई।

असिस्टेंट रीजनल डायरेक्टर डॉ जगदंबा जी ने इग्नू की वेबसाइट सर्च करने, असाइनमेंट डाउनलोड करने, परीक्षा फार्म भरने और पंजीकरण आदि के बारे में प्रेजेंटेशन के द्वारा विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम का संचालन इग्नू के सेंटर कोऑर्डिनेटर डॉ. एम. पी. तिवारी ने किया। इग्नू के एकेडेमिक काउंसलर डॉ तिलक राम प्रजापति ने इग्नू की महेता के वारे में बताया इस कार्यक्रम के अंत में छात्रों द्वारा कई प्रश्न पूछे गए जिनका डा. जगदंबा ने जवाब दिए।

महाविद्यालय के एंटी ड्रग्स समिति द्वारा छात्रों को ड्रग्स से होने वाले नुकसान के वारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में डॉ दिवाकर बौद्ध , डॉ कमल कुमार बिष्ट, डॉ पूनम तिवारी आदि उपस्थित थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *