गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में देवभूमि उद्यमिता योजना को लगेंगे पंख

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में देवभूमि उद्यमिता योजना को लगेंगे पंख
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

उत्तरकाशी। उत्तराखंड सरकार की देवभूमि उद्यमिता योजना को गवर्नमेंट डिग्री/पीजी कॉलेजों में पंख लगेंगे। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, (ईडीआईआई) अहमदाबाद से प्रशिक्षण लेकर लौटी लौटी गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी की प्रो. मधु थपलियाल ने इसकी धरातलीय तैयारियां शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखण्ड सरकार की महत्वाकांक्षी “देवभूमि उद्यमिता योजना” की शुरआत हो गयी है। इस योजना का क्रियान्वयन के लिए उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड को सरकार द्वारा चुना गया है। इस योजना को भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद (ई० डी० आई० आई०) के सहयोग से चलाया जा रहा है।

इसके पहले चरण में उच्च शिक्षा विभाग ने जी०ई०टी०२ टेस्ट अवं साक्षात्कार के आधार पर उच्च शिक्षा विभाग के विभिन्न कालेजों से प्राध्यापकों को चयनित कर ई०डी०आई०आई० अहमदाबाद में प्रशिक्षण में प्रतिभाग के लिए भेजा गया।

इस योजना के लिए गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी की नोडल अधिकारी, प्रो० (डा०) मधु थपलियाल, देवभूमि उद्यमिता योजना ने स्वरोजगार एवम् उद्यमिता कौशल संवर्धन तथा स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने हेतु देवभूमि उद्यमिता योजना के लिए पांच से 10 नवम्बर तक ई०डी०आई०आई० अहमदाबाद में प्रशिक्षण प्राप्त किया।

प्रो मधु थपलियाल ने बताया कि छात्रों में छिपे कौशल ही उनके विकास एवं इस क्षेत्र के विकास के माध्यम बनेंगे। इस प्रशिक्षण के दौरान उत्तराखण्ड के स्थानीय लोगों, युवाओं और विद्यार्थियों में प्रतिभा व कौशल की खोज करने के तरीकों की जानकारी दी गयी। प्रो मधु थपलियाल ने बताया कि उत्तराखंड राज्य सरकार भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के साथ मिलकर प्रदेश के युवाओं को उद्यमिता के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगी।

योजना के अंतर्गत उत्तरकाशी जिले में अवेरनेस प्रोग्राम, बूट कैंप, प्रशिक्षण कार्यक्रम, आदि का आयोजन किया जायेगा जिसमें विद्यार्थियों और स्थानीय युवाओं व लोगों में उद्यमिता के प्रति जागरूकता पैदा की जाएगी तथा उद्यमिता विकसित करने की जानकारी दी जाएगी। इस योजना में नियमनुसार फंडिंग भी उपलब्ध करवाने का प्रावधान है। कोई भी युवा व 50 साल तक का व्यक्ति स्वरोजगार शुरू करने की इच्छा रखने वाले प्रतिभाग कर सकते हैं।

सभी प्रतिभागियों को फैकल्टी मेंटर गाइड करेंगे। मेंटरशिप प्रोग्राम में उच्च शिक्षा विभाग के ट्रेनर्स प्रतिभागियों को उद्यमिता आइडियाज, समस्या का चुनाव, बिजनेस वैल्यू, बी ब्रांडिंग, फंडिंग, उद्यमिता शिक्षा, उत्तराखंड के उत्पाद, पर्यटन, आतिथ्य उद्योग, योग, आयुर्वेद, हर्बल मेडिसिन अवं एरोमेटिक प्लांट्स, फ़ूड प्रोसेसिंग, इत्यादि के बारे में प्रभावी रूप से जानकारी दे कर उनको उद्योग स्थापना में भी गाइड करेंगे। इसी क्रम में गवर्नमेंट पी० जी० कॉलेज उत्तरकाशी में भी उद्यमिता विकास केंद्र की स्थापना की जाएगी।

कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो० (डा०) सविता गैरोला ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि उत्तरकाशी उत्तराखंड राज्य का सीमान्त जनपद है जहाँ पर उद्यम स्थापना के विभिन्न क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं। देव भूमि उद्यमिता विकास योजना क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा तथा इस योजना से महा० वि० के छात्र-छात्रायें एवं स्थानीय नागरिक लाभान्वित होंगे। देव भूमि उद्यमिता केंद्र स्थापित होने पर शिक्षकों, छात्र-छात्रओं तथा स्थानीय लोगों में प्रसन्नता की लहर है।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *