गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में फाइनेशियल सिक्यूरिटी साइबर क्राइम से नो टू ड्रगस अवेरनेस कार्यशाला

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में फाइनेशियल सिक्यूरिटी साइबर क्राइम से नो टू ड्रगस अवेरनेस कार्यशाला
Spread the love

साइबर क्राइम पर अंकुश को जागरूकता जरूरीः यदुवंशी
युवाओं को सकारात्मक दिशा देने की जरूरतः प्रो. मधु थपलियाल

तीर्थ चेतना न्यूज

उत्तरकाशी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी में फाइनेशियल सिक्यूरिटी साइबर क्राइम से नो टू ड्रगस अवेरनेस कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में बताया गया कि कैसे साइबर क्राइम पर जागरूकता से अंकुश लगाया जा सकता है।

कॉलेज के स्किल डेवलपमेंट सेल तथा करियर काउंसिलिंग सेल के बैनर तले आयोजित कार्यशाला का जिले के पुलिस कप्तान अर्पण सिंह यदुवंशी ने बतौर मुख्य अतिथि एवं प्राचार्या प्रो० सविता गैरोला ने तथा अन्य अथितियों ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि यदुवंशी ने साइबर क्राइम के बारे में विस्तार जानकारी दी। चारधाम यात्रा में हवाई सेवा को लेकर हो रही साइबर ठगी के बारे में जानकारी दी। इस पर अंकुश लगाने और लोगों को जागरूक करने हेतु जिले की पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में भी उन्होंने जानकारी दी।

साथ ही उन्होंने जिले में नशे की स्थिति पर भी विस्तार से बताया। कहा कि जिले में अफीम की खेती पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने तमाम कदम उठाए हैं। उन्होंने कार्यशाला के आयोजन के लिये कार्यक्रम की कन्वीनर प्रो० मधु थपलियाल के प्रयासों की सराहना की।

महाराष्ट्र से आये सीडीएसएल के मुख्य वक्ता अमित जैन ने विस्तार से सीडीएसएल की जानकारी दी. उन्होंने बताया आज किस तरह जब आज हम कैपिटल वर्ल्ड में हैं तो हमें किस तरह अपने धन को निवेश करना चाहिए एवं डीमैट अकाउंट की जानकारी दी।

मुकेश चौहान ने कार्याशाला के विषय को लेकर पूछे गए तमाम सवालों के जवाब दिए। कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर डा० संजय अग्रवाल ने कार्यशाला केआयोजन हेतु प्रो० मधु थपलियाल का तथा महा० वि० की प्राचार्या प्रो० सविता गैरोला का आभार व्यक्त करते हुये कार्यशाला में आये जिले से तमाम विद्यालयो, महा० वि०, राजकीय जी० आई० सी० एवं जी० जी० आई० सी० एवं समस्त शिक्षक गणों का आभार व्यक्त किया।

मंजीरा देवी मेडिकल कालेज हिटणु उत्तरकाशी के निदेशक श्री पवन नौटियाल ने बताया कि आज उत्तराखंड के दूरस्त क्षेत्र में उन्होंने शिक्षा की एक ज्योति जलाने का प्रारब्ध किया था वो आज उसने उत्तराखंड के एक बड़े वि० वि० और मेडिकल कालेज का रूप ले लिया है।

प्रिंसिपल प्रो. सविता गैरोला ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। प्रो० मधु थपलियाल ने कहा कि वे स्वयं नशा उन्मूलन के लिये कार्य कर रही हैं. उन्होंने बहुत सरे उदहारण बताये कि वे किस तरह कहीं पर भी नशे की गिरफ्त मेंआये यूवाओं को सही रास्ते पर लाने का प्रयास करती हैं. उन्होंने कहा कि आज समाज में हरवरिष्ठ नागरिक का यह कर्तव्य है कि वो छोटे बच्चों एवं यूवाओं को एक सही मार्ग दिखने की कोशिश करें और उसी से एक सशक्त समाज का निर्माण हो सकता है।

कार्यशाला में पिट्स बी० ऐड० कॉलेज मानपुर के प्राचार्य सुरेन्द्र सिंह मेहरा, संस्कृत महा० वि० के प्राचार्य द्वारिका प्रसाद नौटियाल, पिट्स आईटीआई गंगोरी की श्रीमती सोनिया, जीआईसी उत्तरकाशी के लोकेन्द्र परमार,पवन नौटियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक नौटियाल, उत्तराखंड कांग्रेस के मीडिया प्रभारी दिनेश गौर, भा० ज० पा० जिला उपाध्यक्ष श्री गुड्डू राणा, तथा महा० वि० के करियर काउंसिलिंगसेल के डा० बच्चन लाल, डा० अनामिका क्षेत्री, डा० सुभाष व्यास, सुभाष व्यास, शिवम सेमवाल तथा स्किल डेवलपमेंट प्रकोष्ट के डा० लोकेश सेमवाल, डा० रिचा बधानी, डा० महेंद्र राणा आदि मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *