गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में वाई-20 पर संगोष्ठी

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में वाई-20 पर संगोष्ठी
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

उत्तरकाशी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी में वाई 20 पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इसमें नौनिहालों ने पर्यावरण संरक्षण और समाज को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किए।

उल्लेखनीय है कि भारत की अध्यक्षता वाले जी-20 के सम्मेलनों की श्रंृखला में उत्तराखंड में दूसरे दौर के कार्यक्रम नरेंद्रनगर में शुरू हो गए हैं। विभिन्न देशों के प्रतिनिधि नरेंद्रनगर में अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी तंत्र को मजबूत करने पर गंभीर मंथन करेंगे।

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी के जंतु विज्ञान विभाग में जी-20 के संदर्भ में वाई 20 पर संगोष्ठी आयोजित की गई।वाई 20 जी 20 के तहत एक आधिकारिक सहभागी समूह है, जो ळ20 देशों के युवाओं को एक बेहतर प्लेटफार्म प्रदान करता है.

संगोष्ठी में कुमारी स्वाति नौटियाल द्वारा बताया गया कि  एम्स में आज ल्-20 कार्यक्रम में देश के सभी माननीय वक्कताओं द्वारा यह बताया गया कि आज हमारे देश के युवाओं को बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना है तो उन्हें यह भी जानना होगा कि वो नशे की लत से दूर रहें और कु. स्वाति ने छात्र-छात्राओं का आव्हान किया कि उनके घर आस पास कोई भी नशे की गिरफ्त में आते हुऐ देखते हैं तो वो उनको उस रास्ते से दूर रहने को प्रेरित करें, उनकी काउंसलिंग करें और उचित स्थान पर उनको ले जाने की कोशिश करें.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जलवायु परिवर्तन जिस तरीके से सभी को प्रभावित कर रहा है उसके लिए भी युवाओं को तैयार रहना होगा. इसके बावत महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सविता गैरोला द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को ल्-20 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और सभी छात्र-छात्राओं को उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया गया.

विभागाध्यक्ष प्रो. मधु थपलियाल ने सभी छात्र-छात्राओं को वाई20 के महत्व पर समझाते हुए मंच का संचालन किया। कॉलेज की पिं्रसिपल ने संगोष्ठी में आए विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *