गाली और गोलीः क्या उत्तराखंड बदल रहा है

गाली और गोलीः क्या उत्तराखंड बदल रहा है
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में उत्तराखंड के मूल निवासियों को गाली और हरिद्वार जिले के रूड़की में गोलीबारी और हथियारों का प्रदर्शन क्या कहलाता है।

क्या ये दोनों घटनाएं देवभूमि उत्तराखंड के पूरी तरह से बदल जाने का संकेत है। जी हां, लगतो ऐसा ही कुछ रहा है। रूड़की में दो दिनों से जिन दो माननीयों की वजह से ऐसा हो रहा है उनकी हरकतों से उत्तराखंड कई बार और कई तरह से शर्मसार हो चुका है।

खास बात ये है कि दोनों का सत्ता प्रतिष्ठान में बराबर का मान सम्मान है। सत्ता के गलियारों में भी खूब दिखते हैं। हनक भी दिखाते हैं। जिस प्रकार से एक-दूसरे के आवास-कार्यालय पर जाकर दोनों गैंगवार की तर्ज पर आचरण कर रहे थे वो देवभूमि उत्तराखंड की तासीर से मेल नहीं खाता है।

राज्य सरकार और राजनीतिक दल जरूर इसका संज्ञान लेंगे। हरिद्वार पुलिस दावा कर रही है कि दोनों के खिलाफ एक्शन होगा। हालांकि एक मौजूदा माननीय का मामला तो स्पीकर के पास भी पेंडिंग है। न जाने क्यों इस पर चुप्पी साधी गई है।

अब रूड़की के ताजे मामले से पूरा राज्य हतप्रभ है। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि ये उत्तराखंड में ही हो रहा है। बहरहाल, इस पूरे प्रकरण में एक्शन नहीं हुआ तो उत्तराखंड में ये दृश्य आम होते देर नहीं लगेगी। फिर देवभूमि उत्तराखंड न तो शांति के लिए पहचाना जाएगा और न सज्जनता के लिए।

ऋषिकेश में जिस तरह से मूल निवासियों के लिए गाली दी जा रही है ये भी क्षम्य नहीं है। इसको लेकर कई संगठन पुलिस को तहरीर दे चुके हैं। अब देखना है कि राज्य भाजपा सरकार उक्त दोनों मामलों पर कैसा एक्शन लेती है।

Tirth Chetna

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *