सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रोपा एक वृ़क्ष मॉ के नाम
कहा, इस भावनात्मक अभियान की सफलता को धरातलीय कार्य जरूरी
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। एक वृक्ष मॉ के नाम अभियान की सफलता के लिए जरूरी है कि धरातलीय काम किया जाए। ये भावनात्मक अभियान से आने वाली पीढ़ी सीख लेगी।
ये कहना है हरिद्वार सांसद एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रीह त्रिवेंद्र सिंह रावत का। सांसद रावत हरेला पर्व के तहत योग नगरी रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित एक वृक्ष मॉ के नाम अभियान के शुभारंभ के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
उन्होंने नि. मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं के साथ पौधा रोपने के बाद आयोजित कार्यक्रम में कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए आयोजित इस भावनात्मक अभियान की सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि इसमें आम जन के स्तर से कितनी ईमानदारी से काम किया गया।
उन्होंने बगैर लाग लपेट के कहा कि फोटो खिंचवाने के लिए पौधा हाथ पर उठाने से अभियान धरातल पर नहीं उतरेगा। इसकी गंभीरता को समझना होगा। हम आने वाली पीढ़ी के लिए स्वच्छ हवा और स्वच्छ पानी की व्यवस्था के लिए ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने कोसी और बिंदाल का उदाहरण देते हुए कहा कि दोनों नदियों के उदगम पर किए गए पौधा रोपण का असर दिख रहा है।
नि. मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने सीएम रहते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की। कहा कि कई स्थानों पर लोग उन्हें इसके लिए याद करते हैं। उन्होंने रंभा नदी के स्रोत पर किए गए पौधा रोपण और इससे आए बदलाव का जिक्र किया।
नि. मेयर श्रीमती ममगाईं ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और संवर्द्धन के दृढ़ संकल्प की जरूरत है। आम लोगों को इसके लिए जागरूक करना होगा। इससे पूर्व सीएम समेत तमाम लोगों ने रेलवे परिसर में पौधे रोपे।
कार्यक्रम में मौजूद संतों को सांसद रावत ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर नि. मेयर अनिता ममगाईं, संयोजक रोमा सहगल, संजीव चौहान, पंकज शर्मा, गोविंद अग्रवाल, संदीप गुप्ता पवन शर्मा, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, कृष्ण कुमार सिंघल, जितंेद्र अग्रवाल, अनीता रैना, विजय बडोनी, गौरव कैंथोला, राजेश गौतम, सच्चिदानंद भटट, हरी सिंह रांगड़, भूपेंद्र राणा, प्रताप सिंह राणा, रेखा सजवाण आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन पंकज शर्मा ने किया।