ऋषिकेश में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत और नि. मेयर अनिता ममगाईं के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा
देश की एकता और अखंडता के प्रति कटिबद्धता जरूरीः रावत
देश की आन, बान और शान का प्रतीक है तिरंगाः अनिता ममगाईं
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जन कल्याण समिति ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जन कल्याण समिति ने शहर में शानदार तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। यात्रा में हरिद्वार के सांसद एवं पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्य अतिथि और नि. मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुई।
चंद्रभागा पुल से शुरू हुई तिरंगा यात्रा दून तिराहा, त्रिवेणी घाट चौराहा, रेलवे रोड होते हुए अम्बेडकर चौक पर समापन हुआ। इस दौरान लोगों ने रास्ते में तिरंगा यात्रा का स्वागत किया।
इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, हमारा देश 78 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आज देश को एक रहने की सख्त जरुरत है। आज सारा विश्व भारत की तरफ देख रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास के नए आयाम लिखे जा रहे हैं। आम जन का सरकार पर विश्वास है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि हमें भी भारत माता के प्रति अपनी वचनबद्धता और प्रतिबद्धता दिखानी होगी। इस शानदार आयोजन के लिए में समिति को धन्यवाद कहता हूं। इस अवसर पर नि. महापौर अनिता ममगाईं ने कहा, देशभर में निकाली जा रही हर-घर तिरंगा यात्रा, यह अभियान आजादी का अमृत महोत्सव का हिस्सा है। हम आज इसके भागीदार हैं, यह स्वर्णिम पल पाने के लिए हम अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं।
ममगाईं ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर इस वर्ष हर घर तिरंगा का संकल्प लिया है। आम जन का हृदय से अभिनंदन करती हूँ । सभी इस अभियान के सहभागी बन रहे हैं। इस दौरान हाथों में तिरंगा लिए लोग पूरे शहर भर में जहाँ जहां गए लोगों ने भव्य स्वागत किया। साथ ही भारत माता की जय और देश भक्ति के गानों के बीच माहौल पूरी तरह से राष्ट्रभक्ति से लबालब लग रहा था।
आपको बता दें, कल यानी 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में लाल किला पर झंडा फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर जो लोग मौजूद रहे उनमें प्रमुख तौर पर समिति से जुड़े लोगों में सुभाष जाटव,मानू कुमार , सुभाष थटेरा, शेला राजभर, नरेश खेरवाल, सोनू कुमार, आशु कुमार, अक्षय खैरवाल, दिन दयाल, लाल बाबू,अभिषेक, मोनू, मनीष, सैकड़ों आमजन मौजूद रहे।