घनसाली क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही, दो की मौत

घनसाली क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही, दो की मौत
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

नई टिहरी। जिले के घनसाली के जखन्याली में बादल फटने से भारी तबाही की सूचना है। रारस्ते पूरी तरह से जमींदोज हो गए हैं। बादल फटने से आए मलबे में दो लोगों की दबकर मौत होने की सूचना मिल रही है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित मौके पर पहुंच गए हैं।

मिल रही जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात जखन्याली के पास नौताड़ गधेरे में बादल फटने से आस-पास के क्षेत्र में भारी तबाही हुई है। गदेरे के पास बना एक होटल पूरी तरह से जमींदोज हो गया। घनसाली-चिरबटिया मोटर मार्ग को जोड़ने वाली पुलिस बह गई।

बादल फटने के बाद आए मलबे में दबकर पति-पत्नी की मौत हो गई। जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल है। मृतक की पहचान भानु प्रसाद और नीलम देवी के रूप में हुई है। बेटा विपिन गंभीर रूप से घायल है और उसे उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है।

सूचना मिलते ही जिला प्रशासन देर रात ही हरकत में आ गया। लोनिवि की टीम जेसीबी की साथ मौके पर पहुंच गई। तड़के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। क्षेत्रीय विधायक भी मौके पर हैं। हादसे से घबराए हुए लोगों को जिलाधिकारी ढांढस बंधाने के साथ ही उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।

जखन्याली और पिपलोगी के घरों मंे आई दरारों का भूगर्भीय सर्वेक्षण कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए हैं। महिला मिलन केंद्र जखन्याली में लोगों को जरूरी सामाना मुहैया कराया जा रहा है।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *