बीस सूत्री कार्यक्रम में टिहरी जिला राज्य में प्रथम

31 में से 28 मानकों में जिले को ए श्रेणी
तीर्थ चेतना न्यूज
नई टिहरी। राज्य के बीस सूत्री कार्यक्रम में टिहरी जिले ने प्रथम स्थान हासिल किया है। जिले को 31 में से 28 मानकों में ए श्रेणी प्राप्त हुई।
बीस सूत्री कार्यक्रम किसी भी जनपद के विकास कार्यों को प्रतिबिम्बित करता है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन मंे जिला प्रशासन टीम के अथक प्रयासों से माह नवम्बर 2023 में जनपद की कुल 31 मदों में से 28 मदें ‘ए‘ श्रेणी में वर्गीकृत हुयी है।
इनमें जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, खाद्य सुरक्षा, सबके लिए आवास, जन-जन का स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण, पर्यावरण संरक्षण, ग्रामीण ऊर्जा, उद्योग की समस्त मदे शामिल हैं, जबकि प्रधानमंत्री मातृत्व बंदना योजना से लाभान्वित लाभार्थी (द्वितीय प्रसव जन्म केवल बालिका) में ‘बी‘ एवं मातृत्व बंदना योजना से लाभान्वित लाभार्थी (प्रथम प्रसव जन्म बालक/बालिका) में ‘सी‘ तथा ग्रामीण सड़क को ‘डी‘ श्रेणी प्राप्त हुयी।