जय श्री फार्म में रही हरियाली तीज महोत्सव की धूम

जय श्री फार्म में रही हरियाली तीज महोत्सव की धूम
Spread the love

महिलाओं ने स्वयं को हर मोर्चे पर साबित कियाः नीलम बिजल्वाण

तीर्थ चेतना न्यूज

मुनिकीरेती। भगवान शिव और मां गौरी का समर्पित हरियाली तीज पर्व पर महिलाओं ने मौजूदा दौर की सबसे बड़ी जरूरत पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

जय श्री फार्म में हरियाली तीज महोत्सव की धूम रही। सामाजिक कार्यकर्ता नीलम बिजल्वाण ने बतौर मुख्य अतिथि महोत्सव का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि महिलाओं ने स्वयं को हर मोर्चे पर साबित किया है। महिला समाज के हर क्षेत्र में लीड कर रही हैं।

उन्होंने जोर देकर कहा कि क्षेत्र की बेहतरी और विकास के लिए जरूरी है कि महिलाएं आगे आएं। आर्थिक तौर पर स्वावलंबी बनने के लिए स्वयं सहायता समूह से जुड़े। कार्यक्रम में मुनिकीरती/ढालवाला क्षेत्र की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर शिरकत की। इस मौके पर महिलाओं ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

सावन माह और तीज महोत्सव के महात्म पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये पर्व भगवान शिव और मां गौरी को समर्पित है। आज के दौर में इस पर्व में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के आइने से देखने की जरूरत है। सामाजिक कार्यकर्ता नीलम बिजल्वाण ने सभी महिलाओं का महोत्सव में स्वागत करते हुए कहा कि इस पर्व को जीवन में उतारने की जरूरत है।

इस अवसर पर टीना गौड़, गीता खरोला और अनुमिहा रावत ने इस मौके पर आयोजित तमाम प्रतिस्पर्द्वाओं में शानदार प्रदर्शन किया। इस मौक पर मुख्य अतिथि श्रीमती नीलम बिजल्वाण ने महिलाओं को सम्मानित किया।

उपस्थित महिलाओं में अमिता उनियाल, एडवोकेट ज्योति उनियाल, शैला खंडूरी, संतोष गौड़, अर्चना बिजल्वाण, संगीता उनियाल, मीना रतूड़ी, , गीता रतूड़ी, रेणु रतूड़ी, रेणु बिजल्वाण, सुजाता खत्री, रीना बिजलवान, सुषमा, निशा, ज्योति नेगी, संगीता रावत, सीमा बिजलवाण, मंजू चौहान, प्रमिला रतूड़ी, अंजना रतूड़ी, सरस्वती जोशी, ढलवाला आदि मौजूद थे।

इस मौके पर प्रेस क्लब मुनिकीरेती की स्मारिक गंगा अमृत का विमोचन किया गया। विमोचन के मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सूर्यचंद सिंह चौहान, महामंत्री संजय बडोला, कृष्ण कुमार डोभाल, धनीराम बिंजोला, भगवान सिंह पंवार, अनिता कोटियाल आदि मौजूद थे। इस अवसर पर एडवोकेट रमाबल्लभ भटट, हिमांशु बिजल्वाण, गुरू प्रसाद बिजल्वाण,विनोद ध्यानी, डीपी रतूड़ी आदि मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *