टीबी चैंपियन बहनों ने एसडीआरएफ के जवानों को बांधी राखी
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। टीवी उन्मूलन को कटिबद्ध नंदा तू राजी खुशी रयां टैग लाइन पर काम करने वाले आस फाउंडेशन से जुड़ी टीबी चैंपियन बहनों ने एसडीआरएफ के जवानों को राखी बांधी ।
रविवार को आयोजित आस फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित रक्षा बंधन पर्व पर एसडीआरएफ ढालवाला टीम द्वारा टी चैंंपियन बहनों से राखी बंधवाई गई।
आस फाउंडेशन की प्रमुख श्रीमती हेमलता बहन द्वारा एसडीआरएफ टीम को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान टीम को संस्था की बहन बेटियों द्वारा बहुत ही प्यार व स्नेह के साथ राखी बांधी गई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा भी बहनों की सुरक्षा का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में टी बी चौंपियन वालियंटर की कुशल कार्य संचालन व्यवस्था टीम लीडर लक्ष्मी के नेतृत्व में की गई। सभी टी बी चैंपियन बहनों को जवानों द्वारा उपहार भेंट किए गए। कार्यक्रम में तीरथ सिंह रावत राही, संगीता बहुगुणा, बबिता बौड़ाई, अनूप भट्ट, टी बी चौंपियन वॉलिंटियर लक्ष्मी , संजोगिता, रितिका, हिमांशु , प्रिया, सोनम, उपासना, संजय बूढ़ाकोटि, भगवती भट्ट, सुनीता भट्ट आदि ने सहयोग किया।