योगाभ्यास और पौधा रोपण के साथ समर कैंप संपन्न

योगाभ्यास और पौधा रोपण के साथ समर कैंप संपन्न
Spread the love

नन्हें बच्चों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। समाज सेविका नीलम काला चमोली द्वारा संचालित निः शुल्क समर कैंप योगाभ्यास और पौधा रोपण के साथ संपन्न हो गया। इस मौके पर नन्हें बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

नन्हें बच्चों में सकारात्मकता लाने के उददेश्य से समाज सेविका नीलम काला चमोली द्वारा संचालित निः शुल्क समर कैंप सोमवार को संपन्न हो गया। समापन कार्यक्रम में पतंजलि योगपीठ से श्रीमती सुनीता खंडूरी एवं रजनी धीमान ने नन्हें बच्चों की हौसलाफजाई की।

दोनों ने बच्चों के साथ मिलकर पीपल एवं कुछ फलदार पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया तथा बच्चों को पर्यावरण के प्रति सचेत रहने का आवान भी किया स रजनी धीमान द्वारा बच्चों को योगासन कराए गए और उनके महत्व को भी बहुत अच्छी प्रकार बच्चों को समझाया गया स। कैंप में उपस्थित सभी बच्चे बहुत उत्साहित नजर आ रहे थे लेकिन एक तरफ कैंप समाप्त होने की उदासी भी उनके चेहरे पर दिखाई दे रही थी।

इस अवसर पर कैंप संचालिका श्री मति चमोली ने कहा कि यदि बच्चों को गलत मार्ग पर जाने से रोकना है तो उन्हें अधिक से अधिक व्यस्त रखना चाहिए ताकि उनके पास कुछ गलत सोचने का वक्त ही ना बचे।

बच्चों के अंदर सीखने की क्षमता अत्यधिक तीव्र होती है इसलिए उनको खेलों के माध्यम से सिखाने का प्रयास करना चाहिए ताकि वे पढ़ाई को बोझ नहीं समझे स श्रीमती चमोली ने बताया कि हमारे इस समर कैंप में हर उम्र के बच्चे शामिल हुए उन्होंने यहां पर योगासन, हमारे पारंपरिक खेलों और संस्कारों को बहुत ही लगन और उत्साह से सीखा।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *