उत्तराखंड के परिवहन व्यवसाय को मिले प्राथमिकताः सुधीर राय

तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। चारधाम यात्रा और परिवहन व्यवस्था लेकर हर साल होने वाले प्रयोगों की मार उत्तराखंड का परिवहन व्यवसाय सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है।
उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने उत्तराखंड परिवहन व्यवसाय के सामने आ रहे संकट को ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक पहुंचाया है। संभागीय परिवहन अधिकारी/ नोडल अधिकारी के माध्यम से सीएम को प्रेषित ज्ञापन में पिछले कुछ सालों से विभिन्न वजहों से प्रभावित परिवहन व्यवसाय को लेकर विस्तार से बताया गया है।
साथ ही मांग की गई है कि राज्य के परिवहन व्यवसाय को प्राथमिकता देने के लिए जरूरी है कि ऑल इंडिया परमिट वाले वाहनों पर गैराज-टू- गैराज संचालन की व्यवस्था बहाल की जाए।
ऐसा न होने पर राज्य के परिवहन व्यवसाय विरोध के लिए मजबूर होंगे। यांत्रियों केर रजिस्ट्रेशन को आधार से जोड़ने की व्यवस्था समाप्त कर पूर्व की व्यवस्था लागू करने, गैरउत्तराखंडी परिवहन व्यवसायियों के वाहनों का पंजीकरण उत्तराखंड के पते पर करने की प्रथा पर रोक लगे। इससे चारधाम यात्रा में राज्य का परिवहन व्यवसाय प्रभावित होता है।
चारधाम यात्रा में पार्किंग बड़ी चुनौती है। इससे निपटने के लिए कमर्शियल वाहनों की तरह प्राइवेट वाहनों पर ट्रिप कार्ड व्यवस्था लागू की जाए।