वन मंत्री सुबोध उनियाल ने हर्बल मिशन समेत विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की

वन मंत्री सुबोध उनियाल ने हर्बल मिशन समेत विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की
Spread the love

 हरेला कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने विभाग के हर्बल मिशन समेत विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की और विभागीय  विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। 

शनिवार को वन मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता मे राज्य मे वन पंचायतों के सुदृढीकरण समेत विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। इस दौरान वन मंत्री ने विभाग के आलाधिकारियों को एक-एक कार्यक्रम को धरातल पर बेहतर तरीके से उतारने के निर्देश दिए।

इसमें पौधा रोपण, हरेला, वन महोत्सव, एन.टी.एफ.पी., हर्बल, मिशन तथा वन पंचायतों मे कीडा जडी एकत्रीकरण के सम्बन्ध मे समीक्षा की गई तथा वन पंचायतों मे पायी जाने वाली प्रजातियों भमोर, दाडिम, मेहल, काफल, काला जीरा, गुच्छी आदि के एकत्रीकरण, प्रोसेसिंग व उनसे तैयार उत्पाद के माध्यम से वन पंचायतों की आजीविका बढ़ाने पर विचार विर्मश किया गया।
वन मंत्री सुबोध उनियाल ने सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये।

कहा कि मानसून के दौरान जनप्रतिनिधियों, वन पंचायतों, महिलाओं, छात्रों, ग्रामीणें व स्वैच्छिक संगठन आदि के सहयोग व सहभागिता से हरेला कार्यक्रम 2024 मनाये जाने हेतु प्रभागीय वन अधिकारियों को निर्देश दिये गये, साथ ही हरेला वन हेतु वन अनुभाग मे पौधारोपण करने के निर्देश दिये गये।

बैठक में प्रमुख वन संरक्षक  उत्तराखंड/अध्यक्ष जैव विविधता बोर्ड डा. धनंजय मोहन, अपर प्रमुख वन संरक्षक, नियोजन व वित्तीय प्रबंधन, निशांत वर्मा, अपर प्रमुख वन संरक्षक वन्य जीव डा.विवेक पांडे, मुख्य परियोजना निदेशकजायका परियोजना श्री विजय कुमार,मुख्य वन संरक्षक वन पंचायत डा.पराग मधुकर धकाते, मुख्य वन संरक्षक राहुल, अपर सचिव वन विनीत कुमार उत्तराखंड शासन, सत्य प्रकाश उपसचिव वन, संबन्धित वन संरक्षक तथा डीएफओ आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *