गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण, डिग्री कॉलेज त्यूणी और कमांद में पुण्य तिथि पर याद किए गए टिहरी जनक्रांति के नायक श्रीदेव सुमन
तीर्थ चेतना न्यूज
गैरसैंण/त्यूणी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण और गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, त्यूणी और गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांदमें टिहरी जनक्रांति के नायक श्री देव सुमन को उनकी पुण्य तिथि पर याद किया गया।
गुरूवार को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण में प्रिंसिपल प्रो. केएन बरमोला के निर्देशन में ं टिहरी जनक्रांति के नायक श्री देव सुमन को उनके बलिदान दिवस पुष्पांजलि अर्पित कर समाज के लिए उनके योगदान को यादि कया गया। इस पावन अवसर पर डॉक्टर पुष्पेंद्र सेमवाल, प्रशासनिक अधिकारी मोहनलाल और सभी प्राध्यापक वर्ग , कर्मचारी वर्ग तथा छात्र- छात्राओं ने पुष्पांजलि अर्पित की।
त्यूणी। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, त्यूणी में विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश तो डालते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अन्याय के विरुद्ध साहस से डटे रहने पर बल दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रचार्या प्रो अंजना श्रीवास्तव ने उन्हें माल्यार्पण किया एवं कहा कि आज के युवाओं में भी अन्याय के विरुद्ध सच्चाई का सामना करने की हिम्मत होनी चाहिए।उसके लिए उन्हें दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ देशभक्ति एवं ईमानदारी की भावना की अति आवश्यकता है। केवल शहीद श्री देवसुमन पर माल्यार्पण एवं पुष्प चढ़ाकर ही इति श्री नहीं कर लेना है। उनके आदर्शाे को जीवन में पालन करना है जिससे को उनका शोषण न कर सके।
समाज शास्त्र के प्रो डा पवन रावत ने विस्तृत रुप से शहीद श्री देवसुमन जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तत्कालीन टिहरी गढ़वाल राजशाही द्वारा श्री देव सुमन जी को अनेकानेक यातनाएं दी गयी पर श्री देवसुमन सच्चे स्वतंत्रता सेनानी थे ,वे राजतंत्र एवं ब्रिटिश सत्ता के सामने झुके नहीं,और अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। श्री पूरन सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि श्री देवसुमन जी के जीवन से सभी विद्यार्थियों को प्रेरणा लेकर किसी भी गलत बात के प्रति अपनी आवाज उठानी चाहिए ,कार्यक्रम का संचालन रा सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डा मीनाक्षी कश्यप ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ से डा सतीश, डा आशीष बिजल्वाण, श्रीमती शर्मिला, पूरन सिंह, सचिन शर्मा,डा अवधेश, खुशी राम, कैलाश नाथ, रविन्द्र, संदीप तोमर , रमेश , हुकुम सिंह, श्रीमती इन्द्रा आदि उपस्थित रहे।
कमांद। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमंाद में प्रिंसिपल प्रो. गौरी सेवक के निर्देशन में टिहरी जनक्रांति के अमर शहीद श्रीदेव सुमन को उनके 80 वें बलिदान दिवस पर याद किया गया।
इस मौके पर कॉलेज में गोष्ठी, जागरूकता रैली, पौधा रोपण किया गया। डा. दीपक राणा ने श्री देव सुमन के बलिदान पर प्रकाश डाला। इस मौके पर डा. शीशपाल सिंह चौहान, डा. प्रवीण, डा. मनोज कुमार, पूजना रानी, प्रभा देवी, कुलदीप सिंह, संजय बधानी, दिनेश लाल आदि मौजूद थे।