सिंगटाली मोटर पुल को ग्रामीणों ने तीन घंटे किया हाइवे जाम

सिंगटाली मोटर पुल को ग्रामीणों ने तीन घंटे किया हाइवे जाम
Spread the love

15 फरवरी तक पुल का काम शुरू नहीं तो होगा अनशन

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। डेढ़ दशक से गंगा पर प्रस्तावित सिंगटाली मोटर पुल के लिए ग्रामीणों ने श्री बदरीनाथ हाइवे को तीन घंटे जाम किया। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने लोगों को भरोसा दिया कि इस मामले को मुख्यमंत्री के सम्मुख रखेंगे।

विकास के बड़े-बड़े दावों के बीच सिस्टम ने ग्रामीणों को एक मोटर पुल के लिए तरसा दिया है। 2005-06 में प्रस्तावित इस मोटर पुल पर अभी तक धरातलीय काम शुरू नहीं हो सका। हां, पुल को लेकर दिल्ली और देहरादून में राजनीतिक रोटियां खूब सेंकी गई।

पुल के लिए सिंगटाली मोटर पुल संघर्ष समिति राजधानी देहरादून में भी दस्तक दे चुकी है। हर सक्षम मंच/दरवाजे को खटखटा चुकी है। मगर, आश्वासन से आगे बात नहीं बढ़ी। नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को सिंगटाली के पास श्री बदरीनाथ हाइवे को करीब तीन घंटे जाम किया।

इस दौरान लोगों ने सरकार को जमकर कोसा। दो टूक कहा कि 15 फरवरी तक पुल पर काम शुरू नहीं हुआ तो धरना/ प्रदर्शन और आमरण अनशन किया जाएगा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने लोगों को मौके पर भरोसा दिया कि 15 फरवरी तक काम शुरू कराया जाएगा।

देर शाम ने आंदोलनकारियों ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में 15 फरवरी तक सिंगटाली मोटर पुल पर काम शुरू न होने की स्थिति में आमरण अनशन शुरू किया जाएगा और आम चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने भरोसा दिया कि इस मामले को लेकर वो मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे।

इस मौके पर ं पूर्व गढ़वाल कमिश्नर आईएएस एस एस पांगती, प्रकाश थपलियाल, शांति भट्ट, हिमांशु बिजल्वाण, सिंगटाली मोटर पुल संघर्ष समिति के अध्यक्ष उदय सिंह नेगी, विक्रम सिंह नेगी, वेद प्रकाश मैठाणी आदि मौजूद थे।

Tirth Chetna

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *