रूद्रप्रयाग में मलबे में दबे चार लोग
तीर्थ चेतना न्यूज
रूद्रप्रयाग। जिले के फाटा क्षेत्र में हुए भूस्खलन की जद में चार लोग आ गए। चारों मलबे में दबे हुए हैं। उन्हें निकालने के लिए एसडीआरएफ जुटी हुई है।
शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे फाटा क्षेत्र में हुई अत्यधिक बारिश के बाद हैलीपैड केसमीप खाट गदेरे के पास चार लोग मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही बचाव के लिए रेस्क्यू टीम को मौके के लिए रवाना किया गया। टीम के मौके पर पहुंचते ही रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया।
जिला आपदा अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि मलवे में दबे लोगों को रेस्क्यू टीम द्बारा निकाल लिया गया है जो मृतक पाये गये। सभी लोग नेपाल के है, जिनमें तुल बहादुर,पूरना नेपाली, किशना परिहार एवं दीपक बुरा शामिल है। जिनके शव को डीडीआर एफ की टीम द्बारा रूद्रप्रयाग लाया जा रहा है। रेस्क्यू टीम में एसडीआरएफ पुलिस एवं डीडीआर एफ के जवान शामिल हैं।