तीर्थनगरी ऋषिकेश में धूमधाम से मनाया गया आरएसएस का 99 वां स्थापना दिवस
सनातन संस्कृति के संरक्षण को काम कर रहा संघः चिरंजीव
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। विजयदशमी के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का 99 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सज्जन शक्ति के माध्यम से समाज की एकजुटता पर जोर दिया गया।
शनिवार को विजयदशमी के शुभ अवसर पर श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का 99वां स्थापना दिवस मनाया गया। श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रावत ने कार्यक्रम की अध्यक्षत की। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हरिद्वार विभाग के विभाग प्रचारक चिरंजीव ने कहा कि संघ अपने 6 उत्सव में से एक विजयदशमी को संघ स्थापना दिवस के रूप मैं मनाता है, जिसे सनातन संस्कृति के अनुरूप मनाया जाता है।
नौ दिनों तक शक्ति स्वरुपा माँ दुर्गा शक्ति के रुपी 9 देवी के व्रतो को पूर्ण करने के पश्चात विजयदशमी मनाते हैं, जो कि हमारी कार्य संस्कृति का भी परिचायक है। जिसे अपनी संस्कृति के कार्य का गर्व भी कहा गया है। क्योंकि शास्त्र के साथ शस्त्र का भी पूजन किया जाता है, उन्होंने कहा कि संघ अपने कार्य के बल पर 100वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। जो कि पूरे विश्व में विभिन्न संगठनों के माध्यम से सेवा भाव का कार्य करते हुए वट वृक्ष के रूप में अपने को स्थापित कर चुका है।
जिसके चलते संघ सज्जन शक्ति के माध्यम से समाज को एक जुट करने का कार्य कर रहा है। अपनी सनातन संस्कृति को बचाने के लिए संघ एक जुटता के साथ कार्य कर रहा है, जो कि संस्कारों को देने के साथ पर्यावरण को बचाने का कार्य भी कर रहा है, आज आवश्यकता है पर्यावरण को बचाने के लिए सभी को आगे आने की है।
संघ का कार्य समाज के अंदर विद्ववेषो को दूर कर समाज को सही दिशा में चलने के लिए जगाना भी है, उन्होंने कहा कि हमारा देश तभी विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा जब समाज का प्रत्येक नागरिक अपने कर्तव्य के प्रति जागृत होगा, शताब्दी वर्ष में हमारी जिम्मेदारी है कि संघ का प्रत्येक स्वयं सेवक समाज के बीच में जाकर समाज में जागरण का काम करें। इस मौके पर नगर संघचालक भारत भूषण कुंदनानी मौजूद रहे।