सिलाई एवं रोजगार प्रशिक्षण केंद्र में फैंसी ड्रेस एवं नृत्य प्रतियोगिता

तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। श्री स्वामिनारायण आश्रम द्वारा संचालित सिलाई एवं रोजगार प्रशिक्षण में आयोजित फैंसी ड्रेस एवं नृत्य प्रतियोगिता में प्रशिक्षणार्थियों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
रविवार को श्री स्वामिनारायण आश्रम द्वारा संचालित सिलाई एवं रोजगार प्रशिक्षण केंद्र की बालिकाएं एवं महिलाओं के द्वारा यहां फैंसी ड्रेस एवं नृत्य प्रतियोगिता का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसमें 25 प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में श्रीमती वंदना ने प्रथम, श्रीमती विमला ने द्वितीय और मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नृत्य प्रतियोगिता में सनम शर्मा ने प्रथम, परी ने द्वितीय और प्रीति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि सुनील भगतने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे पहनावे के वस्त्र एवं परिधान हमारी संस्कृति के परिचायक हैं व सभ्यता को प्रदर्शित करने वाले साधन हैं इसलिए हमें सही परिधानों का चयन करना चाहिए ।
केंद्र के पर्यवेक्षक और कार्यक्रम के संचालक आचार्य श्री रामकृष्ण पोखरियाल ने कहा कि श्री स्वामी नारायण आश्रम द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों के अंतर्गत सिलाई एवं रोजगार प्रशिक्षण केंद्र विगत पांच वर्षों से, उद्देश्य परख निरंतर चल रहा है जिसका उद्देश्य निर्बल वर्ग की बालिकाओं एवं महिलाओं को आत्मनिर्भरता और रोजगार प्रदान करना है।
इस अवसर पर निर्णायक के रूप में सदा नीरा संस्था की राष्ट्रीयअध्यक्षा श्रीमती अंकिता शर्मा व राष्ट्रीय सह सचिव श्रीमती बबीता पायल, और सामाजिक कार्यकर्ता तथा शिक्षाविद श्रीमती दीपा भट्ट तथा केंद्र प्रशक्षिका श्रीमती अर्चना श्रीमती मीना सिंह ने प्रतियोगिता को संपन्न करने में सहयोग दिया।