ऋषिकेश की सड़कों पर दिखी सरकार की घाम तापो जाम योजनाः राकेश सिंह मियां

तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में नेशनल हाइवे से लेकर गलियों तक में लगे जाम पर महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह मियां ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार की घाम तापो जाम योजना का धरातल पर उतरने लगी है।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह मियां ने कहा कि चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले ही जिस तरीके से पूरा ऋषिकेश कई किलोमीटर तक जाम है यह आने वाले यात्रा सीजन के लिए शुभ संकेत नहीं है, ऐसा लगता है कि निकट भविष्य में जनता और यात्रियों को इस सरकार की घाम तापो योजना नीति का शिकार होना पड़ेगा ।
शनिवार को ऋषिकेश में स्कूली बच्चों की की बसें जाम में फंसी रही। बीमार और तीमारदार एंबुलेंस में फंसे रहे। शहर हो या गांव, लोग इधर-उधर नहीं जा सके, यात्रियों/ पर्यटकों को सड़कों पर बिना खाना-पानी के धूप में तपना पड़ा और वाहनों की लम्बी लम्बी कतारे सड़कों पर धुआं छोड़ते रहे और शहर का तापमान बढ़ाते रहे।
उन्होंने कहा कि क्या सरकार को वर्षों वर्षों से लगने वाला यह जाम दिखाई नहीं देता, क्या सरकार आम जनता/यात्रियों को इस जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अभी भी कोई ठोस निर्णय नहीं लेगी और बच्चे, बूढ़े, बीमार, तीमारदार, यात्री और आम जनता इसी तरह परेशान होती रहेगी।
सरकार शीघ्र जनता को इस जाम से निजात दिलाए और यात्रा रूट पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करें, हर चौक चौराहा पर पुलिस की कड़ी निगरानी हो, सरकार में बैठे मंत्री धरातल पर उतरे और जनता की परेशानियों को समझे और इस गंभीर जाम की समस्या के निराकरण के लिए स्थानीय प्रशासन, नगर निगम, पुलिस प्रशासन को सुचारु व्यवस्था बनाने के लिए ठोस साजा व्यवस्थित रणनीति बनाएं ताकि जनता को इस जाम से मुक्ति मिल सके, और जनता ने इसलिए भाजपा को ट्रिपल इंजन सरकार दी है कि काम करो, नाकि जनता को परेशान करो।