ऋषिकेश में कहां बनने वाला था 136 शराब की पेटियों का ठिकाना
निकाय चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा मामला, चर्चाओं का बाजार गर्म
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। बिना नंबर प्लेट के लोडर वाहन से मिली 136 पेटी शराब किस ठिकाने पर पहुंचाई जाने वाली थी। किसकी थी शराब। इसको लेकर जितने मुंह उतनी बातें होने लगी हैं। इसे निकाय चुनाव की तैयारियों से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
गुरूवार देर शाम देहरादून रोड पर स्थानीय लोगों ने शराब की 136 पेटी लदा लोडर वाहन पकड़ा। लोगों को एकत्रित होते ही चालक मौके से फरार हो गया। लोडर वाहन बगैैर नंबर प्लेट का था। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर वाहन से 136 पेटी अवैध शराब बरामद की है। अज्ञात वाहन स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
136 पेटी की डिलीवरी देने जा रहे वाहन का चालक भागने में सफल रहा। शराब की बड़ी खेपों के पकड़ें जाने पर अक्सर ऐसा होता है। पुलिस के हत्थे 10-20 पव्वे वाले ही लगते हैं। बहरहाल, 136 पेटी शराब का मामला इतना सीधा नहीं है। इसको लेकर पब्लिक डोमेन में कई बातें तैर रही है।
इस शराब को आसन्न निकाय चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। चुनाव से पूर्व अवैध शराब का भंडारण नई बात नहीं है। पूर्व में भी कई मामले खूब चर्चा में रहे हैं। बताया जा रहा है कि शराब तीर्थनगरी ऋषिकेश के खास क्षेत्रों में भंडारण के लिए भेजी जा रही थी। ताकि निकाय चुनाव में इसका उपयोग किया जा सकें।
इसको लेकर जितने मुंह उतनी बातें भी हो रही हैं। कुछ नाम भी चर्चा में हैं। फिलहाल इस मामले में पुलिस के पास वाहन स्वामी के अलावा कुछ नहीं है। देखने वाली बात होगी कि पुलिस 136 पेटी शराब के पीछे की असली कहानी का पता कर सकेगी।