राजकीय पेंशनर्स संगठन की मांग, पंजाब और हरियाणा की तर्ज पर हो राशिकरण की कटौती
तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन की मुनिकीरेती-ढालवाला इकाई की मासिक बैठक में राशिकरण की कटौती हरियाणा और पंजाब राज्य की तर्ज पर करने की मांग की गई।
रविवार को सेवा निवृत्त राजकीय पेशनर्स संगठन मुनिकीरेती- ढालवाला की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान ने सरकार से मांग की कि राशिकरण की कटौती पंजाब व हरियाणा सरकार की तर्ज पर 10 वर्ष 8 माह तक ही की जाय।
राज्य के पेंशनर्स से 10 वर्ष आठ माह के बाद भी हो रही कटौती को तत्काल बंद किया जाए। बैठक का संचालन करते हुए सचिव भगवती प्रसाद उनियाल ने कहा कि कोषागार समय पर पेन्शनरों की पेंशन का भुगतान करे। कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने सरकार से मांग की कि गोल्डन कार्ड की ओ.पी.डी.निरूशुल्क एवं 35000 पेशनरों का पुनरू गोल्डन कार्ड बनाने का शासनादेश निर्गत किया जाए।’
बैठक में शीला रतूडी,प्रेमवती पाण्डेय,अनिता सेमवाल,शशि बंगवाल,उमा सेमवाल,सरोज सेमल्टी,हृदय राम सेमवाल, खुशहाल सिंह राणा, विजेन्द्र सिंह रावत,भोला सिंह बिष्ट, सूरतसिंह रावत,विश्वनाथ भट्ट,जोत सिंह सुरियाल,उतमा नन्द भट्ट,परमा नन्द रणाकोटि,कन्हैया लाल सेमवाल, प्रेमदत्त डिमरी,जयपाल सिंह नेगी,दिगम्बर वेदवाल, कृष्ण कुमार वर्मा,प्रेमसिंह चौहान, शान्ति प्रसाद उनियाल,गोपाल दत्त खण्डूडी,गोरासिंह पोखरियाल,पुरुषोतम थपलियाल, संग्रामसिह राणा,क्षेत्रपाल सिंह नेगी,दिगम्बर वेदवाल,सुन्दरलाल चमोली, प्रवीनउनिपाल,जगमोहन थलवाल,श्री ओम शर्मा,अनुसूया पैन्यूली,पूर्णानंद बहुगुणा,सहदेव लाटियान,मुरारीलाल भट्ट आदि उपस्थित थे ।