मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को छह माह का सेवा विस्तार
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। राज्य की मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी को शासन ने छह माह का सेवा विस्तार दिया है। अब वो इस पद पर 31 मार्च 2025 तक काम करंेगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी सेवा विस्तार पर चल रही हैं। उन्हें 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होना था। राज्य सरकार ने इसी माह के पहले सप्ताह उनको सेवा विस्तार का मन बनाते हुए केंद्र सरकार से संस्तुति की थी।
केंद्र की हरी झंडी मिलने के बाद अब मुख्य सचिच श्रीमती राधा रतूड़ी को छह माह का सेवा विस्तार मिल गया है। श्रीमती राधा रतूड़ी मुख्य सचिव पद पर 31 मार्च 2025 तक काम करेंगी।