नेपाली फार्म में 135 लाख से प्रस्तावित पार्क का विरोध

नेपाली फार्म में 135 लाख से प्रस्तावित पार्क का विरोध
Spread the love

कांग्रेस और मूल निवास भू-कानून समिति ने दिया धरना

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। कांग्रेस और मूल निवास भू-कानून समिति ने नेपाली फार्म में 135 लाख की लागत से प्रस्तावित पार्क पर सवाल उठाते हुए इसके विरोध में धरना दिया। आरोप लगाया कि सरकार जन सुविधाएं देने के बजाए पार्क निर्माण को तवज्जो दे रही है।

रविवार को कांग्रेस और मूल निवास भू-कानून समिति ने नेपाली फार्म तिराहे पर धरना दिया। इस मौके पर कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व मूल निवास भू क़ानून समिति के संस्थापक संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि जहां एक ओर ऋषिकेश वासी जाम की समस्या से परेशान ह,ैं वहीं दूसरी ओर नेपाली फार्म तिराहे पर सैकड़ों की संख्या में यात्री अपने गंतव्य को जाने के लिये फ्लाई ओवर के नीचे खड़े होकर बसों का इंतज़ार करते हैं वहां पर ना तो बैठने की व्यवस्था है ना ही पानी की व्यवस्था है ना ही शौचालय की व्यवस्था है।

सरकार को ये सब नहीं दिखता सरकार सिर्फ जनता के खून पसीने की कमाई को बर्बाद करना चाहती है इसीलिये इस जगह पर लाखों रूपयों से पार्क का निर्माण करना चाहती है जिसमें लाखों रूपयों की दीनदयाल उपाध्याय जी की मूर्ति लाखों रूपयों की लागत से फ़व्वारा लगाया जायेगा। जबकि यहां पर यात्रियों/पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए मूलभूत सुविधाओं की जरूरत है। कहा कि इस तरह के कार्य करवाकर लाखों ंरूपयो को ठिकाने लगाने का कार्य किया जा रहा है जिसमें पूर्ण रूप से क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल की संलिप्तता है जिसके कारण ऋषिकेश का विकास कई वर्षों से रूका पड़ा है इसलिये हम इस योजना का विरोध करते हैं और माँग करते हैं कि इस पैसों से जनहित के कार्य किये जायें।

मूल निवास भू-कानून समिति के प्रदेश संयोजक लूशुन टोडरिया व पूर्व सैनिक शीशपाल पोखरियाल ने कहा कि इस तिराहे पर सैकड़ों की संख्या में लोग रुकते हैं और जिसमें महिलाओं की संख्या भी काफ़ी होती है परन्तु यहां पर कोई शौचालय की व्यवस्था नहीं है रात में पुरूष यात्री या तो सड़क के किनारे जंगल में यूरिन करने व फ्लाइ ओवर की दीवारों में यूरिन करते हैं और इस जगह पर जानवर का भी ख़तरा बना रहता है अगर इस जगह पर पार्क बनायेंगे मूर्ति लगायेंगे तो लोग कहाँ बैठेंगे जबकि सरकार को यहाँ पर शौचालय का निर्माण करना चाहिये ताकि महिला यात्रियों के साथ साथ वरिष्ठ जनों को भी उसकी सुविधा मिले और हम डक्क्। के इस कार्य का विरोध करते हैं ।

संजय सिल्सवाल व हिमांशु रावत ने कहा कि हम इस हो रहे गलत कार्यों का पूर्ण रूप से विरोध करते हैं और इस कार्य में जितने भी लोग संलिप्त हैं उनकी जाँच होनी चाहिए साथ ही एमडीडीए के द्वारा हो रहे टेंडर प्रक्रिया की भी जाँच होनी चाहिए ताकि पता चल सके कि ये जनहित के लिये कार्य करने के नाम पर स्वंय हित के लिये कार्य कर रहे हैं ।

धरने में कुसुम जोशी, रमेश रांगड़, बॉबी रांगड़, गौतम राणा, रोहित नेगी, महेश चौहान, निर्मल रांगढ, विजयपाल सिंह, सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे ।

Tirth Chetna

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *