लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में किशोर का यौन शोषण, एक गिरफ्तार
![लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में किशोर का यौन शोषण, एक गिरफ्तार लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में किशोर का यौन शोषण, एक गिरफ्तार](https://tirthchetna.com/wp-content/uploads/2024/09/yaun-shoshan.jpg)
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय किशोर के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
थाना पुलिस के मुताबिक बाल कल्याण समिति ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि रजनीश गिरि नाम के बाबा द्वारा 14 वर्षीय बालक का तीन वर्षों से यौन शोषण कर रहा था। इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0-55/2024, धारा-5/6 पोक्सो अधिनियम 2012 बनाम रजनीश गिरि पंजीकृत किया और उसकी गिरफ्तार के लिए प्रयास शुरू किए।
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्गत निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस साक्ष्य संकलन कर त्वरित कार्यवाही कर पीडित बालक के बयान अंकित किये गये अपने बयानों में पीडित द्वारा विश्वनाथ गिरी आश्रम नीलकंठ लक्ष्मणझूला के रजनीश गिरि पर विगत तीन वर्षों से तथा एक अन्य अभियुक्त बृजपाल पर अपने साथ गलत कार्य करने सम्बंधी कथन अंकित कराये गये।
पुलिस टीम द्वारा िअभियुक्त रजनीश गिरि को बाघखाला टैक्सी स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया। रजनीश गिरि (उम्र-45 वर्ष) निवासी-म0न0-183, राम की पाठशाला, कनखल, हरिद्वार है। पुलिस टीम में एसआई लक्ष्मण सिंह कुंवर, रामपाल सिंह, सौरभ सैनी शामिल थे।