ओपीएस की मांग कर रहे शिक्षक/कर्मचारियों एनपीएस/यूपीएस की प्रतियों जलाई

तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे सरकारी शिक्षक/कर्मचारियों ने एनपीएस और यूपीएस की प्रतियां जलाई। कहा कि ओपीएस के अलावा कुछ भी स्वीकार नहीं।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर मंगलवार एक अप्रैल को उत्तराखंड राज्य में कर्मचारियों शिक्षकों पर यूपीएस जैसे काला कानून थोपने पर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन वाली संयुक्त मोर्चा ने यूपीएस एनपीएस के विरोध में काली पट्टी पहनकर यूपीएस की प्रतियां पशुलोक प्रक्षेत्र प्रांगण में जलाई गई एवं माननीय मुख्यमंत्री जी को उपजिलाधिकारी ऋषिकेश महोदय के द्वारा ज्ञापन प्रेषित किया गया।
प्रांतीय संयुक्त सचिव राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा अभिषेक नवानी ने कहा कि राज्य के कर्मचारी द्वारा यूपीएस का पूर्ण विरोध किया जाता है। पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष जारी रहेगा। यदि राज्य सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है तो कर्मचारी 2027 में सरकार बदलने में गुरेज नहीं करेगा।
मोहन सिंह, अध्यक्ष, ऋषिकेश ब्लॉक डोईवाला द्वारा कहा कि यदि एक दिन का विधायक मंत्री पेंशन का हकदार है तो हम क्यों नहीं है। आर एस पंवार, संरक्षक, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन भली संयुक्त मोर्चा द्वारा कहा गया है कि पुरानी पेंशन बहाली तक ओर उग्र आंदोलन किए जाएंगे जिसके लिए सरकार की पूरी जिम्मेदारी होगी।
यूपीएस के विरोध कार्यक्रम में शिक्षा विभाग, सिंचाई विभाग, वन विभाग, पशुपालन विभाग, कोषागार आदि विभाग से पूनम खंतवाल, माधवानंद मैठाणी, दीपक रावत, मोहित, नेहा बंगवाल, नेहा अली, राजेंद्र सिंह रावत, लुबना वाल्दिया, डॉ प्रसून दुबे, डॉक्टर पल्लवी जायसवाल, आरती सिंह, विनोद शर्मा, तेजपाल सिंह नेगी, राकेश, बीर सिंह, सूचित नेगी, एल पी जोशी, राजेंद्र बिष्ट, रणबीर चौहान, अखिलेश कुकरेती, वासुदेव, हृतिक, सतेश्वरी, मोनिका बलोदी, नीलम बथवाल, लक्ष्मी , हरिलाल पटेल, पूनम रावत आदि उपस्थित रहे।