मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने की राष्ट्रीय खेलों की व्यवस्थाओं की समीक्षा

तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। राज्य में चल रहे 38 वंे राष्ट्रीय खेलों की तमाम व्यवस्थाओं की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि राज्य की मेजबानी में 38 वें राष्ट्रीय खेलों का 28 जनवरी को देहरादून में शुभारंभ हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य कार्यक्रम में खेल आयोजन का उदघाटन किया। 38 वें राष्ट्रीय खेलों में प्रतिस्पर्द्धा का बुधवार को पहला दिन शानदार रहा।
बुधवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने राज्य में चल रहे 38वे राष्ट्रीय खेलों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों से जानकारी ली और जरूरी दिशा निर्देश दिए।
कहा कि राष्ट्रीय खेलों के 14 फरवरी को हल्द्वानी में आयोजित समापन समारोह तक सभी संबंधित अधिकारी एवं विभागो को पूरी सतर्कता के साथ प्रदेशभर के समस्त आयोजन स्थलों पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। बैठक में पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ सहित सभी विभागों के सचिव मौजूद रहे ।