नैनीताल में रोडवेज की खब खाई में गिरी
तीर्थ चेतना न्यूज
नैनीताल। भीमताल के पास एक रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बस में 20-25 लोग सवार बताए जा रहे हैं।
मिल रही जानकारी के मुताबिक भीमताल से हल्द्वानी की ओर जा रही रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर 100 मीटर खाई में जा गिरी। स्थानीय लोग और एसडीआरएफ और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घायलों को खाई से बाहर निकाला जा रहा है।
समाचार लिखे जाने तक ये बात सामने आ रही है कि बस में 20-25 यात्री सवार थे। मौके पर वास्तवित स्थिति क्या है अभी तक प्रशासन के स्तर पर स्पष्ट नहीं हो सका है।