मुनिकीरेतीः नया मोटर पुल चौराह में आकार ले रहा अपराध, पुलिस सुस्त

तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। मुनिकीरती ढालवाला नगर पालिका में अपराध धीरे-धीरे आकार ले रहा है। नया मोटर पुल और इससे लगा क्षेत्र इसका केंद्र बनकर उभर रहा है।
जी हां, सुनने में और इसे पढ़ने में आपको थोड़ा अटपटा लगेगा। क्योंकि फिलहाल अपराध चुपके से आपके बगल से निकल रहा है। आप किसी भी तरह इससे प्रभावित नहीं हो रहे हैं। मगर, ऐसा लंबे समय तक नहीं होगा।
पुलिस ने सख्ती नहीं दिखाई और स्थानीय लोगों ने गौर नहीं किया तो जल्द यहां अपराध विजिवल हो जाएगा। दरअसल, मुनिकीरेती ढालवाला नगर पालिका का जंक्शन प्लेस नया मोटर पुल में शाम के समय जो कुछ नजारे दिखते हैं उसे अनुभव के आधार पर कहा जा सकता है कि उक्त क्षेत्र में अपराध आकार ले रहा है।
पिछले दो तीन सालों से पुल से लगे क्षेत्र में शाम के समय खास प्रयोजन के लिए लगने वाला जमवाड़ा, युवाओं का लक्षित चहलकदमी और इससे जुड़ा संघर्ष कई शक्लों में सामने आ रहा है। इसे पुलिस अभी तक हल्के में ले रहे है। कभी कभार दुपहिया वाहनों के चालान काटकर सक्रियता दिखाने का प्रयास करती है। मगर, इससे होता कुछ नहीं है।
आस-पास रहने वाला पढ़ा लिखा समाज और जागरूक लोग इस बात को अच्छे से जानते और समझते भी हैं। मगर, चुप्पी साधे रहते हैं। परिणाम यहां पर गतिविधियों में भी कई बदलावा देखे जा सकते हैं।
हैरान करने वाली बात ये है कि मुनिकीरेती थाना पुलिस क्षेत्र के रिहायशी इलाकों के मूवमेंट पर गौर किया जाए तो 70 प्रतिशत से अधिक मूवमेंट नया मोटल पुल के इर्दगिर्द होता है। मगर, यहां पुलिस की तैनाती कभी होती और कभी नहीं। थाना पुलिस की अधिक सक्रियता हाइवे तक ही सीमित रहती है।
कहा जा सकता है कि इस क्षेत्र में पुलिस की आशातीत सक्रियता न होने की वजह से आए दिन नए पुल के आस-पास लड़ाई झग़े होते रहते हैं। इन मारपीट के मामलों को युवाओं के जोश से जोड़कर देखना भविष्य के लिए बड़ी चुनौती हो सकती है।