ऋषिकेश में परिवहन कारोबारियों ने मनाया हंस कल्चरल सेंट की संस्थापक मंगला माता का जन्म दिन

ऋषिकेश में परिवहन कारोबारियों ने मनाया हंस कल्चरल सेंट की संस्थापक मंगला माता का जन्म दिन
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। ऋषिकेश में परिवहन कारोबारियों ने हंस फाउंडेशन एवं हंस कल्चरल सेंटर की संस्थापक करुणामई मंगला माता का जन्म दिन धूमधाम से मनाया।

बुधवार को चारधाम यात्रा बस अडडे पर आयोजित कार्यक्रम में हंस फाउंडेशन एवं हंस कल्चरल सेंटर की संस्थापक करुणामई मंगला माता का जन्मोत्सव परिवहन व्यवसाईयों एवं शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा के काटकर मनाया गया एवं मिष्ठान वितरण किया गया।

इस अवसर पर निर्बल वर्ग के लोगों को वस्त्र सामग्री भी वितरित की गई। कार्यक्रम मे उत्तराखंड परिवहन महसंघ के अध्यक्ष सुधीर राय रावत एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शैलेन्द्र बिस्ट ने कहा की माता मंगला जी एवं हंस फाउंडेशन के जनहित के कार्य सर्व विदित है शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र मे आपके द्वारा अनेको उल्लेखनीय कार्य किये गए है हम अपने को गोरान्वित महसूस करते है की ऐसी महान विभूति ने उत्तराखंड मे जन्म लिया।

निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष मनीष शर्मा एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद चौहान, पूर्व प्रधान सतीश रावत ट्रक यूनियन के अध्यक्ष दिनेश बहुगुणा ने कहा की माता मंगला जी एवं भोले जी महाराज उत्तराखंड का गौरव है देवीय आपदा हो चाहे गरीबों का उत्थान हो जो सबसे पहले मदद की लिए हाथ आता है वो यही महान विभूतिया है हम बद्री विशाल से आपकी दीर्घायु की कामना करते है।
कार्यक्रम में पार्षद भगवान सिंह पंवार,एकल मार्ग के अध्यक्ष योगेश उनियाल, पूर्व अध्यक्ष टी जी एम ओ सी बलबीर रोतेला, दाताराम रतूड़ी, सौरभ वर्मा,बृज बहुगुणा, रुकम पोखरियाल, रेणु नेगी, सरोजनी थपलियाल, नवीन भट्ट, बंटी तिवारी, मुकेश नेगी आदि उपस्थित थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *