लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के रिजोर्ट में रेव पार्टी, 26 युवक धरे गए

लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के रिजोर्ट में रेव पार्टी, 26 युवक धरे गए
Spread the love

पाम व्यू रिजोर्ट का मामला

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में स्थित एक रिजोर्ट में रेव पार्टी करते 26 युवक पुलिस की हत्थे चढ़ गए। सभी का पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

देवभूमि उत्तराखंड में पर्यटन के नाम पर जो कुछ हो रहा है वो शुभ संकेत नहीं है। नदी/नालों और शांत वादियों में बने रिजोर्ट में आए दिन जो कुछ बात देखने और सुनने को मिल रही है उससे उत्तराखंड का आम जनमानस हतप्रभ है।

बहरहाल, लक्ष्मणझूला थाने के मोहनचट्टी में पॉम व्यू रिजॉर्ट में पुलिस की छापेमारी में 26 युवक रेव पार्टी करते हुए पकड़े गए। पौड़ी के एसपी लोकेश्वर सिंह’ के निर्देशों के क्रम में थाना पुलिस ने शनिवार की रात रिजोर्ट में छामा मारा था।

जोगियना, मोहन चट्टी स्थित इस रिजोर्ट में कुछ लोग हुडदंग मचाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि शराब पीकर फुल आवाज में डीजे बजाकर हुडदंग कर रहे है तथा कुछ लड़कियां भी डांस कर रही है।

होटल संचालक से रिसॉर्ट में अवैध शराब पिलाने के संबंध में पूछताछ की गई तो शराब पिलाने का लाइसेंस नहीं दिखा पाया। जिस सम्बन्ध में होटल संचालकों के विरूद्ध थाना लक्ष्मझूला पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अन्य 26 लोगों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई एवं मौके से मिली कुल सात युवतियों की काउंसलिंग की कार्यवाही की जा रही है।

इस मामले में अभय कुमार, निवासी सोतीगंज थाना सदर मेरठ उत्तर प्रदेश, विनीत गोयल निवासी मोती नगर गाजियाबाद,असलम निवासी संगरूर मोहल्ला पटटीवाल कला पंजाब, अमनदीप पुत्र जगतार सिंह निवासी कोटकपूरा जिला फरीदकोट पंजाब,विक्की जैन पुत्र अज्ञात (फरार के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *