नरेंद्रनगर में सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का शुभारंभ

नरेंद्रनगर में सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का शुभारंभ
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

नरेंद्रनगर। प्रसिद्ध सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सुबोध उनियाल ने उदघाटन किया।

गुरूवार को शुरू हुए श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेल के उदघाटन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आना था। बताया जा रहा है कि तकनीकी वजहों से वो नहीं पहुंचे। मुख्यमंत्री धामी वर्चुअल माध्यम से उदघाटन समारोह से जुड़े। उन्होंने लोगों को शरदीय नवरात्र की शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर सीएम ने कहा कि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के नेतृत्व में क्षेत्र में बहुत से काम हो रहे हैं, इन्हें आगे बढ़ाने हेतु सभी को मिलकर प्रयास करने की बात कही गई। बहरहाल, सीएम के न आने पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने मेले का उदघाटन किया।

उन्होंने रिबन काटकर विकास प्रर्दशनी का उद्घाटन, विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित स्टालों का निरीक्षण तथा अमर शहीदों की मूर्तियों एवं स्वतंत्र संग्राम शहीद स्मारक पर मल्यार्पण किया। सभी को मेले की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां कुंजापुरी से प्रदेश की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। उनके द्वारा प्रातः मां कुंजापुरी मंदिर में विधिवत् पूजन एवं हवन किया गया।

इस मौके पर आईटीबीपी बैंड की मधुर धुन, सांस्कृतिक दलों द्वारा पारंपरिक नृत्य प्रस्तुति, प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयों एवं उच्च शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, प्लास्टिक उन्मूलन, हरेला, घंटाघर पुरानी टिहरी, रम्माण, चंद्रयान-3 का सफल परीक्षण, नारी शक्ति, अग्नि 5 मिसाइल, मिलेट्स, शक्तिपीठ श्री कुंजापुरी प्राचीन मंदिर आदि विषयों पर शानदार झांकी प्रर्दशन एवं पर्यटन, एनसीसी एवं एनएसएस केडिड्ट्स एवं विभिन्न विद्यालयों के स्कूली के द्वारा जनजागरूक्त रैली निकाली गई।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मां कुंजापुरी का मेला हमारी संस्कृति, परंपरा को आगे बढ़ाने के साथ ही देश प्रदेश की संस्कृति से रूबरू होने के लिए बड़ा मंच उपलब्ध कराता है। यह मेला सभी के सहयोग से निरंतर खेल एवं विकास के ओर आगे बढ़ रहा है। मा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड निरंतर प्रगति की ओर उन्मुख है। उन्होंने प्रदेश के विकास में सभी के प्यार, सहयोग की बात कही। इस मौके पर एसएसपी आयुष अग्रवाल, सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम के.के. मिश्रा, एएसपी जे.आर.जोशी आदि मौजूद रहे। 

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *