गोपेश्वर में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ
महक ने जीती फर्राटा दौड़, तीन हजार मीटर दौड़ में पूजा प्रथम
तीर्थ चेतना न्यूज
गोपेश्वर। गोपेश्वर में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ हो गया। इसमें जिले के नौ ब्लॉकों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। पहले दिन हुई सौ मीटर की दौड़ में ज्योर्तिठ ब्लॉक की महक और तीन हजार मीटर की दौ़ड़ में नंदानगर ब्लॉक की पूजा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के बैनर तले आयोजित किए जा रहे जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का मंगलवार का स्पोर्टस स्टेडियम में जिला पंचायत की अध्यक्ष रजनी भंडारी और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने शुभारंभ किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिले के विभिन्न ब्लॉकों से आए प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए उन्हें बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।
जिला युवा कल्याण अधिकारी राजदीप पंत ने बताया कि 27 नवंबर तक चलने वाले खले महाकुंभ में अंडर-14,17,20 और अंडर के बालक/बालिकाएं विभिन्न खेल प्रतिस्पर्द्धाओं ने प्रतिभाग करेंगे। पहले दिन हुई अंडर-20 बालिका वर्ग की 800 मीटर दौड़ में गैरसैंण ब्लॉक की बबीता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दशोली की दिया ने द्वितीय और नंदानगर की बबीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
200 मीटर की दौड़ में ज्योर्तिमठ की नेहा ने प्रथम, पोखरी की सलोनी ने द्वितीय और गैरसैंण की सपना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर में गैरसैंण की यशोदा ने प्रथम, देवाल की लक्ष्मी ने द्वितीय और नंदानगर की पूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
400 मीटर में ज्योर्तिमठ की नेहा, गैरसैंण की सपना और देवाल की दमयंती ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर की दौड़ में ज्योर्तिमठ की महक ने प्रथम, गैरसैंण की संजना ने द्वितीय और पोखरी की सोनाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
3000 मीटर की दौड़ में नंदानगर की पूजा ने प्रथम, गैरसैंण की बबीता ने द्वितीय और दशोली की दिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।