गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

तीर्थ चेतना न्यूज
कर्णप्रयाग। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग की एनसीसी इकाई द्वारा कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस मौके पर कारगिल के शहीदों को याद किया गया।
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देशभक्ति गीत प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कैडेट साक्षी ने द्वतीय स्थान अनुपमा ने जबकि तृतीय स्थान रोहित ने प्राप्त किया इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में कैडेट अंसू ने प्रथम कशिश ने द्वितीय वह वेद प्रकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल डॉ० अखिलेश कुकरेती ने इस अवसर पर कहा कि कारगिल युद्ध हम सभी को भारतीय सेना के शौर्य एवं साहस की याद दिलाता है। एनसीसी प्रभारी डॉ० वाई०सी० नैनवाल ने इस अवसर पर कहा कि मातृभूमि की रक्षा में भारतीय सेन द्वारा जो अपना पराक्रम प्रदर्शित किया गया है वह निश्चित रूप से अदभुद एवं प्रसंसनीय है।
इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ० आरसी भट्ट डा० राधा रावत, डॉ० मदनलाल शर्मा, श्री कीर्तिराम डंगवाल, डॉ० पूनम, डॉ० हिना, डॉ० दिशा, डॉ० शालिनी, श्री कमल किशोर द्विवेदी, श्री मुकेश कंडारी, श्री सोहन मुनियाल, श्री जगदीश रावत इत्यादि शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। वही रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा महाविद्यालय में रक्त दान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें सीएचसी कर्णप्रयाग द्वारा छात्र छात्राओं को रक्त दान हेतु प्रेरित किया गया।