शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने जारी किया कला शिक्षक मंच का कलात्मक कैलेंडर

शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने जारी  किया कला शिक्षक मंच का कलात्मक कैलेंडर
Spread the love

कला शिक्षक मंच की पहल की निदेशक ने की सराहना

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। कला शिक्षक मंच के कलात्मक कैलेंडर 2024 को राज्य के माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट द्वारा जारी किया गया।

शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में स्कूली शिक्षा के निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने कला शिक्षकों द्वारा तैयार कलात्मक कैलेंडर जारी किया। इस मौके पर उन्होंने कला शिक्षक मंच के प्रयासों की सराहना की। कहा कलात्मक कैलेंडर को उत्तराखंड की कला संस्कृति के क्षेत्र में सराहनीय पहल है।

उन्होंने चयनित कलाकृतियों के सृजनकर्ता छात्र/छात्राओं को उत्तराखंड की संस्कृति संवाहक बताकर आगामी परीक्षा हेतु शुभकामनाएं दी। कला शिक्षक मंच के संयोजक सुखदेव सैनी द्वारा बताया गया कि कलात्मक कैलेंडर में उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की प्रेरणादायक कलाकृतियों को संगृहित कर कलात्मक कैलेंडर का रूप दिया गया है।

इस मौके पर उत्तरकाशी के कला अध्यापक संजय शाह द्वारा निदेशक महोदय महावीर सिंह बिष्ट का सुंदर पोर्ट्रेट भेट किया गया। कला के क्षेत्र में सहरानीय कार्य एवं उत्तराखंड की कला संस्कृति को बढ़ावा दे रहे संजय शाह एवं देव कुमार को कला उत्कृष्टता सम्मान से शिक्षा निदेशक महोदय द्वारा सम्मानित किया गया।

कला शिक्षक मंच हरिद्वार के सह सहसंयोजक विकास शर्मा द्वारा जानकारी दी गई कि निरंतर छह वर्षाे से कला शिक्षक मंच कलात्मक कैलेंडर को जारी करता एवं कला के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले छात्र/ छात्राओं एवं कला अध्यापकों को सम्मानित करता आ रहा है।

कला शिक्षक मंच को ऊचाईयों तक पहुचने में अटल उत्कृष्ट राइका रुड़की के कला अध्यापक सतेन्द्र कुमार एवं जनपद हरिद्वार के अन्य कला अध्यापकों जिसमें शिवकुमार पाल, ओमकार सैनी ,लाल सिंह ,सुदीप्ता चौहान , देहरादून से किशोर पंवार ,टिहरी से देव कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा है प् इस अवसर पर रमाशंकर डिमरी(पौड़ी) ,नमिता जोशी (अल्मोड़ा) ,संजय रावत (देहरादून),अवनीश (देहरादून)अमृता रावत , दीपक बगासी , नरेन्द्र शर्मा , गीता कठैत, अलका कुकरेती अमरजीत सिंह ,पूजा चंदोला,कुलदीप सैनी विभिन्न जनपदों के कला अध्यापकों ने प्रतिभाग किया।

Tirth Chetna

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *