स्मृति वन में नि. मेयर अनिता ममगाईं ने रोपा पौधा

स्मृति वन में नि. मेयर अनिता ममगाईं ने रोपा पौधा
Spread the love

एक पेड़ मां के नाम से लगाने का किया आहवान

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। एक पौधा मां के नाम से जरूर लगाएं। पौधे की वैसे ही देखभाल करें जैसे मां बच्चे की करती है। लगाए गए पौधे को पेड़ बनने तक संरक्षण दें।

ये कहना है नगर निगम की नि. मेयर श्रीमती अनित ममगाईं का। मेयर ममगाईं हरेला पर्व के उपलक्ष्य के बायपास रोड स्थित स्मृति वन में पौधा रोपण के मौके पर बोल रही थी। नगर निगम और वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया था ।
बतौर मुख्य अतिथि मेयर श्रीमती ममगाईं ठेठ उत्तराखंडी परिधान में मौजूद रही। उन्होंने फलदार पौधा रोपा और लोगों का आहवान किया कि एक पौधा मां के नाम ये जरूर रोपें। रोपे गए पौधे की उसी तरह देखाभाल और संरक्षण करें जैसे मां अपने बच्चों की करती है।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण की आदर्श स्थिति तेजी से छीज रही है। वन क्षेत्र में आ रही कमी इसकी बड़ी वजह है। इस संकट से निपटने के लिए जरूरी है कि अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं। ताकि आने वाली पीढ़ी पर्यावरणीय संकट में न फंसे।
उन्होंने सभी को हरेला पर्व की बधाई देते हुए कहा कि लोकपर्व हरेला के कमसद को कामयाब बनाना है। इस मौके पर सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में, मुख्य नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी, वन क्षेत्र अधिकारी गंभीर सिंह धमांदा , नि. पार्षद विजय बडोनी, विपिन पंत, सुरेन्द्र मोगा, राजकुमारी जुगलान, गौरव केंथुला, रमेश अरोड़ा, अजय कालड़ा, अशर्फी रणावत, हेमलता चौहान, राजेश कोटियाल, विजय जुगलान, डा विनोद जुगलान, हर्ष गवाड़ी, पूजा पोखरियाल, विनीता बिष्ट, विजय नोटियाल, सहोदरी, शशि सेमलती, मंजू गुसाई, सुसीला सेमवाल, चिता नेगी आदि लोग मौजूद रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *