हंस फाउंडेशन ने स्कूली छात्रों को बांटे स्वेटर

हंस फाउंडेशन ने स्कूली छात्रों को बांटे स्वेटर
Spread the love

जरूरतमंदों की मदद को हंस फाउंडेशन हमेशा तत्परः सुधीर राय

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। हंस फाउंडेशन ने गौहरमाफी में स्कूली छात्र/छात्राओं को स्वेटर वितरित किए। इस मौके पर हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज एवं माता श्री मंगला जी के स्तर से जरूरतमंदों को मुहैया कराई जा रही मदद की सराहना की गई।

शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में महानगर कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस मौके पर उन्होंने हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज एवं माताश्री मंगला जी की प्रेरणा से स्कूली छात्र/छात्राओं को स्वेटर वितरित किए। इस मौके पर उन्होंने हंस फांउडेशन जरूरतमंदों की मदद को हमेशा तत्पर रहता है।

इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव भगवती प्रसाद सेमवाल ने कहा कि हंस फाउंडेशन द्वारा किया गया यह कार्य बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक प्रेरणादायक कदम है। समाज के हर वर्ग को इस प्रकार के कार्यों में अपना योगदान देना चाहिए।

पूर्व प्रदेश सचिव सोहनलाल रतूड़ी ने कहा कि हम सभी को पूजनीय भोले जी महाराज और माताश्री मंगला जी के इस नेक कार्य से प्रेरणा लेनी चाहिए। यह कार्य समाज सेवा की सबसे बड़ी मिसाल है।

वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी रुकम पोखरियाल ने अपने विचार रखते हुए कहा समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए इस प्रकार के प्रयास आवश्यक हैं। बच्चों की मदद के लिए हंस फाउंडेशन का यह कदम बेहद सराहनीय है।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती ममता रावत ने अपने संबोधन में कहा हंस फाउंडेशन और सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने बच्चों के लिए स्वेटर प्रदान किए। यह कार्य न केवल हमारे बच्चों के लिए उपयोगी है, बल्कि यह उन्हें ठंड से बचाकर उनकी शिक्षा में भी सहायक होगा।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *