राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौहरीमाफी के परिसर में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लेकर जांच शुरू कर दी है।
बुधवार सुबह जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो उन्हें परिसर में पेड़ पर एक युवक लटका मिला। बच्चों ने हो हल्ला किया तो आस-पास के लोग एकत्रित हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पेड़ से उतारा। पुलिस के मुताबिक युवक पौड़ी जिले के यमकेश्वर निवासी सूरज का है।
सूरज लक्ष्मणझूला क्षेत्र में टैक्सी चलाता है। कुछ दिनों से वो अपनी रिश्तेदार में आया हुआ है। पुलिस के मुताबिक शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।