गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गोपेश्वर में पूजा ही पूजा

पांच छात्र/छात्राओं ने पास की यूसेट परीक्षा
तीर्थ चेतना न्यूज
गोपेश्वर। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गोपेश्वर में पूजा नाम मेधा का पर्याय साबित हुआ। कॉलेज के पांच छात्र/छात्राओं ने यूसेट की परीक्षा पास की। इसमें तीन छात्राओं के नाम पूजा है।
कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राज्य पात्रता परीक्षा (यूसेट) का मंगलवार को परिणाम घोषित कर दिया गया है। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गोपेश्वर की पूजा नेगी, पूजा बिष्ट, पूजा मिश्रा, अजय सिंह, महेंद्र ने राजनीति विज्ञान विषय में यूसेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर कॉलेज का नाम रोशन किया।
कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग ने यूसेट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र/छात्राओं को बधाई दी। राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर जगमोहन सिंह नेगी सहित डॉक्टर मनीष मिश्रा, डॉक्टर राजबिलोचन नैथानी ने इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 के0 एस0 नेगी द्वारा सभी छात्रों को बधाई दी और सफल भविष्य की कामना की।
साथ ही महाविद्यालय में खुशी की लहर है और राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नेगी सहित डॉ 0 मिश्रा और डॉ0 नैथानी जी बहुत ख़ुश है। क्योंकि इससे पूर्व 3 छात्रों ने नेट की परीक्षा पास की थी और अभी 5 छात्रों ने यूसेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है।