पर्वत दिवस पर भूगोलवेत्ताओं ने पर्वतीय क्षेत्र को लेकर अनुभव साझा किए

पर्वत दिवस पर भूगोलवेत्ताओं ने पर्वतीय क्षेत्र को लेकर अनुभव साझा किए
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

पौड़ी। विश्व पर्वत दिवस पर ज्योग्राफिकल सोसायटी ऑफ़ सेंट्रल हिमालय के बैनर तले आयोजित वेबीनार में देश के चोटी के भूगोल वेताओं नें पर्वतीय क्षेत्र को लेकर अनुभव साझा किए। बेहतरी के तौर तरीके सुझाए।

बुधवार को ज्योग्राफिकल सोसायटी ऑफ़ सेंट्रल हिमालय की अध्यक्ष हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर के भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अनीता रोडोला ने किया। संचालन डा. राजेश भट्ट द्वारा किया गया। वेबीनार के प्रथम मुख्य वक्ता पौड़ी परिसर में भूगोल विभाग के भूतपूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एससी खर्कवाल ने पर्वतीय क्षेत्रों में भूमि उपयोग तथा पर्वतीय क्षेत्रो के लिए बनने वाली योजनाओं के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यहां की जो योजनाएं बनाई जाती हैं उनके लिए यहां के भौगोलिक दशाओं का ज्ञान होना जरूरी है,तभी कोई भी योजना यहां पर सफल हो सकती हैं।

ं डी.बी.एस कॉलेज देहरादून के जियोलॉजी डिपार्टमेंट के भूतपूर्व प्रो एके बयानी ने पर्वतों के विकास, पर्वतों के प्रकार,तथा विश्व में अनेक पर्वतों की लंबाई चौड़ाई तथा उद्धव के संबंध में विस्तृत जानकारी बड़े सामान्य तरीके से स समझायी। डा.एमएस पंवार ने पर्वतों की प्राकृतिक जलवायु, पर्वतीय संसाधन, जैव विविधता, तथा अंडरग्राउंड वॉटर रिसोर्स पर विस्तृत जानकारी दी।

सोसायटी के संरक्षक प्रो. कमलेश कुमार द्वारा पर्वत की महत्ता को ध्यान में रखते हुए एक बहुत ही सरल तथा प्रभावी कविता की रचना की गई, जिसकी सभी विद्वानों ने सराहना की, वेबीनार में हुए व्याख्यानों की समीक्षा मिजोरम यूनिवर्सिटी के सीनियर प्रोफेसर एवं भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर बी.पी सती द्वारा की गई।

वेबीनार में प्रोफेसर जीएस रावत जी,प्रोफेसर डी.डी चोनियाल जी,वरिष्ठ सदस्य प्रोफेसर बी. आर.पंत जी ,प्रोफेसर एम.एस नेगी जी., प्रोफेसर डी.एस नेगी जी, प्रोफेसर बी.पी नेथानी जी, प्रोफेसर राजशेखर जी, प्रोफेसर अनीता पांडे जी,प्रोफेसर पूनम रौतेला जी, तथा सोसायटी के सह संरक्षक डॉक्टर प्रेमलाल टम्टा जी कोषाध्यक्ष डॉक्टर कमल बिष्ट जी व सह सचिव डॉक्टर मंजू भंडारी डॉक्टर बीपी देवली जी, डॉक्टर संतोष वर्मा जी डॉक्टर बलूंड़ी जी डॉक्टर चंद्रप्रभा कंडवाल डॉक्टर अर्चना नौटियाल डॉक्टर ममता शर्मा डॉक्टर अनिल दत्त डॉक्टर अंजली डॉ उपेंद्र चौहान जी डॉक्टर वीर सिंह डॉक्टर रियाज अहमद आदि ने प्रतिभागी किया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *