कृषि उद्यान एवं पर्यटन विकास मेले में गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण की छात्राओं की शानदार प्रस्तुति
तीर्थ चेतना न्यूज
गैरसैंण। कृषि उद्यान एवं पर्यटन विकास मेले में गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण की छात्राओं ने शानदार प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
सोमवार को क्रीड़ा मैदान में विकास खंड के कृषि उद्यान एवं पर्यटन मेले का क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल एवं ब्लाक प्रमुख द्वारा शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह में ब्लॉके के विभिन्न क्षेत्रों से आए महिला मंगल दलों द्वारा उत्कृष्ट झांकियां का प्रदर्शन किया गया।
प्राचार्य प्रोफेसर के0एन0बरमोला के निर्देशन में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गैरसैंण, चमोली की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम में स्वागत गीत का उत्कृष्ट प्रदर्शन माननीय विधायक द्वारा सराहा गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की भूमिका होने पर उन्हें धन्यवाद दिया गया । किसान मेला चार नवंबर से 8 नवंबर तक आयोजित हो रहा है।