गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

तीर्थ चेतना न्यूज
गैरसैंण। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज,गैरसैंण में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर जंगे आजादी क नायकों को श्रृद्धांजलि देते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया।
गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण में गणतंत्र दिवस समारोह की शुरूआत प्रिंसिपल प्रो. केएन बारमोला के ध्वजारोहण के साथ हुई। राष्ट्रगान के बाद उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. सीडी सूंठा का संदेश पढ़कर सुनाया गया।
इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. बरमोला ने गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डाला। कहा कि रावी नदी के तट पर 26 जनवरी 1930 को पूर्ण स्वराज्य का जो संकल्प लिया गया उस ऐतिहासिक दिन को याद करने के लिए मनाया जाता है ।
कहा कि हमें उस ऐतिहासिक क्षण को देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों को याद करना चाहिए। इस अवसर पर छात्र अध्यक्ष प्रकाश खत्री ने भी देश के अमर शहीदों के बलिदान तथा संविधान निर्माण की रूपरेखा पर अपने विचार व्यक्त किए ।
इसी क्रम में प्रियंका ने भी तथा आशीष ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।इस अवसर पर पर सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी वर्ग तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।