ऋषिकेश में दो युवक गंगा में डूबे, एक का शव बरामद
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। बीस बीघा निवासी दो युवक लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्रांतर्गत कुनाऊ गांव के पास गंगा में डूब गए। एसडीआरएफ ने एक युवक का शव बरामद कर लिया।
मिल रही जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह बीस बीघा निवासी ईशान बिजल्वाण 15 और दीपेश रावत 15 के कुनाऊ गांव के पास गंगा में बहने की सूचना मिली।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ के डीप डाइवर ने संभावित स्थान पर उक्त दोनों किशोरों की तलाश की।
काफी मशक्कत के बाद ईशान का शव बरामद कर लिया गया। दूसरे किशोर की तलाश जारी है।