दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल का कार्यकाल छह माह बढ़ा

तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल का कार्यकाल अगले छह माह के लिए बढ़ा दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल का कार्यकाल 18 जनवरी यानि आज पूरा हो रहा था। नए कुलपति के चयन की प्रक्रिया तथा शासन से तत्संबंधी कोई प्रस्ताव न मिलने की स्थिति में कुलाधिपति ले.ज. गुरमीत सिंह ने स्थापित व्यवस्थाओं के तहत कुलपति का कार्यकाल छह माह बढ़ा दिया।
प्रो. सुरेखा डंगवाल 19 जनवरी 2024 से अगले छह माह अथवा नए कुलपति की नियुक्ति होने तक, जो भी पहले हो तक कुलपति के कार्यों व उत्तरदायित्वों को निर्वाहन उन्हीं शर्तों पर करती रहेंगी जिन पर विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर उनकी नियुक्ति हुई थी।