जापान एयरलाइंस की दून यूनिवर्सिटी में एकेडमिक लैंडिंग

तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। दून विश्वविद्यालय के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने वाली है। जापान एयरलाइंस के अधिकारियों ने विश्वविद्यालय के जापानी भाषा विभाग का दौरा किया।
जापान एयरलाइंस (जेएएल) की ओर से मनीषा अग्रवाल और नरेंद्र बिष्ट ने 2024 जेएएल छात्रवृत्ति को बढ़ावा देने और जापानी भाषा के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए दून विश्वविद्यालय, देहरादून का दौरा किया।
अधिकारियों ने दून विश्वविद्यालय के जापानी भाषा विभाग की अध्यक्ष दीपिका भाटिया और विभाग के अन्य शिक्षकों के साथ विभाग के छात्रों के लिए 2024 जेएएल छात्रवृत्ति विषय पर एक बैठक की ।
बैठक के पश्चात उन्होंने दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल और कुलसचिव डॉ. एम. एस. मंदरवाल के साथ भी भेंट की, जिस पर इस छात्रवृति पर चर्चा की गई ।
विभाग अध्यक्ष दीपिका भाटिया ने इस कदम के लिए जापान एयरलाइंस के प्रति आभार व्यक्त किया और उल्लेख किया कि इस तरह के कदमों से प्रदेश के छात्रों को जापान को और निकटता से समझ पाने का अवसर मिल सकेगा ।
क्ुलपति प्रो. डंगवाल ने इस पहल के लिए जापानी एजेंसियों का हार्दिक स्वागत किया और भविष्य में ऐसी और सहभागिता को बढ़ाने की बात रखी ।