देवप्रयाग में बनेगा शानदार व्यू प्वाइंट

तीर्थ चेतना न्यूज
देवप्रयाग। सतयुग के तीर्थ देवप्रयाग में बदरीनाथ हाइवे से संगम का दीदार करने वाले तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों के लिए शानदार व्यू प्वाइंट बनेगा।
उल्लेखनीय है कि तीर्थ यात्रियों और पर्यटक बदरीनाथ हाइवे से संगम समेत सतयुग के तीर्थ देवप्रयाग का दीदार करते हैं। इस व्यू प्वाइंट पर अक्सर ट्रैफिक की वजह से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। परिणाम बुजुर्ग तीर्थ यात्री और बच्चे संगम से सही से दीदार नहीं कर पाते।
ऐसे में क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी ने यहां पर शानदार व्यू प्वाइंट बनाने का निर्णय लिया है। बकौल कंडारी इसका प्लान तैयार कर लिया गया है।
व्यू प्वाइंट टफन ग्लास से बनेगा और लोग यहां से आराम से सतयुग के तीर्थ देवप्रयाग, गंगा के प्रारंभिक स्थल देवप्रयाग संगम, टोंडेश्वर और संस्कृत विश्वविद्यालय का दीदार कर सकेंगे। कंडारी ने बताया कि व्यू प्वाइंट कुछ खास तरह का होगा।